0

‘बटेंगे तो कटेंगे… के बीच राज्यमंत्री टेटवाल ने पढ़ा कलमा: मप्र के मंत्री ने अजान सुन भाषण रोका, बोले- हम सम्मान करते हैं; आप भी करें – biaora News

देश में ‘बटेंगे तो कटेंगे…’ जैसे बयान के बीच मोहन सरकार के मंत्री ने नई मिसाल पेश की। राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने राजगढ़ के मऊ गांव में कार्यक्रम के दौरान अजान की आवाज सुनते ही अपना भाषण रोक दिया।

.

अजान खत्म होने पर उन्होंने कहा कि सब धर्मों का सम्मान करो। यही हमारी संस्कृति है। उन्होंने कलमा भी पढ़ा, इसका वीडियो भी सामने आया है। मंत्री मंच से ‘ला इलाहा इलल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह’ कहते नजर आ रहे हैं। साथ ही इसका मतलब भी समझा रहे हैं।

बाद में उन्होंने नसीहत भी दी है अगर हम मुस्लिम धर्म का सम्मान करते हैं तो मुस्लिम भी गोमाता, गंगा, सनातन धर्म के मान बिंदुओं का सम्मान करें। मंत्री कौशल विकास व रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल का ये वीडियो रविवार का है। मंत्री कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तभी शाम 7:15 बजे अजान होने लगी।

मंत्री ने भास्कर से कहा कि हम सब धर्म का सम्मान करते हैं। अजान का इसलिए सम्मान किया। आप 5 वक्त नमाज पढ़िए, पर हमारे मान बिंदुओं का अपमान न करें। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

#बटग #त #कटग.. #क #बच #रजयमतर #टटवल #न #पढ़ #कलम #मपर #क #मतर #न #अजन #सन #भषण #रक #बल #हम #सममन #करत #ह #आप #भ #कर #biaora #News
#बटग #त #कटग.. #क #बच #रजयमतर #टटवल #न #पढ़ #कलम #मपर #क #मतर #न #अजन #सन #भषण #रक #बल #हम #सममन #करत #ह #आप #भ #कर #biaora #News

Source link