0

भोपाल में आज 5 घंटे तक बिजली कटौती: इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता; जानिए- शहर में कहां-क्या खास – Bhopal News

हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: आनंदम शिवलिक ग्रीन, अभिनव कैंपस और आसपास
  • सुबह 9 से शाम 4 बजे तक: अलीगंज राजा का कुआं, लक्ष्मी टॉकीज एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: आदमपुर छावनी, सेम कॉलेज और एवीएम कॉलेज और आसपास।

भोपाल-बिलासपुर व रीवा-बिलासपुर सहित 20 ट्रेनें निरस्त

  • अगर आप 22 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच रेल यात्रा करने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में नौराजाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे का मेंटेनेंस कार्य होना है, जिसके चलते रेलवे ने 20 ट्रेनों के निरस्त और 2 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया है। पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/ऐग्जीबिशन/ सभा

बैंड प्रतियोगिता

  • सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर में बालक वर्ग की वेस्ट जोन इंटर स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता का शुभांरभ स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह 27 नवम्बर बुधवार को प्रात: 10 बजे करेंगे। प्रतियोगिता में वेस्ट जोन के 6 राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र गोवा और केन्द्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव तथा दादर नगर हवेली की राज्य विजेता टीमें भाग लेंगी। इन सभी टीमों के 240 बालक पाइप बैण्ड एवं ब्रास बैण्ड विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

हस्त शिल्प मेला

  • राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक नाबार्ड द्वारा ग्रामीण सेलिब्रेटिंग डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी, पारंपरिक स्वादिष्ट खाद उत्पाद और कई तरह की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ म्यूजिकल कार्यक्रम 18 से 27 नवंबर तक भोपाल हाट परिसर में सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं।

भोपाल उत्सव मेला

  • टीटी नगर दशहरा मैदान में शनिवार को भोपाल उत्सव मेले का शुभारंभ हो गया है। मेले में फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो मोबाइल, घरेलू उपकरण, हैंडलूम के स्टॉल्स रहेंगे। मेला 31 दिसंबर तक चलेगा। पढ़ें पूरी खबर

चित्र प्रदर्शनी

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में भील समुदाय की युवा चित्रकार अंजली बरिया के चित्रों की प्रदर्शनी चल रही है। यह प्रदर्शनी 30 नवंबर 2024 (मंगलवार से रविवार) तक लगातार रहेगी।

आपके काम की जरूरी लिंक्स

#भपल #म #आज #घट #तक #बजल #कटत #इटर #सकल #बड #परतयगत #जनए #शहर #म #कहकय #खस #Bhopal #News
#भपल #म #आज #घट #तक #बजल #कटत #इटर #सकल #बड #परतयगत #जनए #शहर #म #कहकय #खस #Bhopal #News

Source link