0

भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को अभियान चलाकर पकड़ेंगे: ADM ने वात्सल्य मिशन की बैठक ली; मेडिकल स्टोर से CCTV मंगाए जाएंगे – Guna News

अपर कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में मंगलवार देर शाम मिशन वात्‍सल्‍य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और ऊषा किरण योजना से संबंधित जिला स्‍तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें शराब की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिऐ। साथ ही ड्रग्‍स विभाग को म

.

अपर कलेक्‍टर अखिलेश कुमार जैन की अध्‍यक्षता में आयोजित बैठक में पुलिस विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला श्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, खेल अधिकारी, उपसंचालक सामाजिक न्‍याय विभाग, जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग एवं बाल कल्‍याण समिति की अध्यक्ष उपस्थित रहीं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार चंदेल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ऊषा किरण योजना, डीसीपीयू की संक्षेप मे जानकारी दी गई। उन्होंने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्ययोजना अनुसार जिला स्‍तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

महिला हेल्‍पलाईन नम्‍बर पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की गई महिला हेल्‍पलाईन नम्‍बर 181 पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की गई। वन स्‍टॉप सेन्‍टर में निवासरत महिलाओं एवं बालिकाओं को दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गई। संप्रेक्षण गृह में विधि विवादित तीन जिलों शिवपुरी, गुना एवं अशोकनगर के बच्‍चों को रखा जाता है। जिसमें बच्‍चों को शिक्षा स्‍वास्‍थ्‍य, मनोरंजन, परामर्श, आवास, प्रशिक्षण आदि की सुविधा दी जाती है।

उन्होंने जानकारी दी कि मा स्‍वरूप आश्रम विशेषक दत्‍तकगृहण अभिकरण में वर्तमान में कोई बच्‍चा निवासरत नहीं है। विशेषक किशोर पुलिस इकाई द्वारा तीन महीने में बरामद किए गए बच्‍चों की संख्‍या के संबंध में निर्देश दिये गए कि बच्‍चों की थानेवार सूची तैयार की जाए। किशोर न्‍याय बोर्ड, बाल कल्‍याण समिति के अशासकीय सदस्‍यों के रिक्‍त पदों की पद पूर्ति के लिए 29 नवम्‍बर को साक्षात्‍कार होना प्रस्‍तावित है।

स्‍कूलों के नजदीक मादक पदार्थों की दुकानें न हो स्‍ट्रीट चाईल्‍ड बच्‍चों की के संबंध में अपर कलेक्‍टर द्वारा निर्देश दिये गए कि बाल भिक्षावृत्‍ती वाले बच्‍चों को अभियान चलाकर बाल कल्‍याण समिति के समक्ष प्रस्‍तुत करें। बालकों द्वारा मादक पदार्थो का सेवन, क्रय विक्रय न हो पाए, इस संबंध मे जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि स्‍कूलों के नजदीक मादक पदार्थों की दुकानें न हो।

ऐसी मादक पदार्थो की दुकानें जो स्‍कूलों के नजदीक हैं, उनकी सूची तैयार कर प्रस्‍तुत करें। साथ ही शराब की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। ड्रग्‍स विभाग को मेडिकल स्‍टोर पर लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिये गए।

#भकषवतत #करन #वल #बचच #क #अभयन #चलकर #पकडग #ADM #न #वतसलय #मशन #क #बठक #ल #मडकल #सटर #स #CCTV #मगए #जएग #Guna #News
#भकषवतत #करन #वल #बचच #क #अभयन #चलकर #पकडग #ADM #न #वतसलय #मशन #क #बठक #ल #मडकल #सटर #स #CCTV #मगए #जएग #Guna #News

Source link