3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कृति सेनन ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा- आउटसाइडर को इंडस्ट्री में मौके मिलना काफी मुश्किल होता है। इस दौरान एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म के लिए फिल्म इंडस्ट्री को नहीं बल्कि बाहरी लोगों को जिम्मेदार बताया।
नेपोटिज्म के लिए फिल्म इंडस्ट्री जिम्मेदार नहीं
कृति सेनन गोवा में 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक मास्टरक्लास में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेपोटिज्म के लिए फिल्म इंडस्ट्री उतनी जिम्मेदार नहीं है, जितने जिम्मेदार मीडिया और ऑडियंस हैं। मीडिया स्टार किड्स के बारे में जो भी दिखाती है उसे ऑडियंस बड़ी दिलचस्पी से देखते है, जिससे फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को लगने लगता है कि ऑडियंस की दिलचस्पी स्टार किड्स में ज्यादा है तो उनके साथ फिल्म करना ज्यादा सही रहेगा। मुझे लगता है कि ये एक सर्कल है।
कृति सेनन ने कहा कि अगर आपके अंदर टैलेंट है तो आप कुछ भी कर सकते हो। अगर आप टैलेंटेड नहीं हैं और ऑडियंस से कनेक्ट नहीं कर पा रहे है तो आप कुछ नहीं कर सकते।
‘फिल्मी बैकग्राउंड नहीं होने से होती हैं मुश्किल’
कृति सेनन ने आगे कहा- ‘जब आप फिल्म इंडस्ट्री के बैकग्राउंड से नहीं होते तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हर चीज में थोड़ा स्ट्रगल है। लेकिन अगर अच्छे से मेहनत करते हैं तो सक्सेस मिल जाती है।
2014 में किया बॉलीवुड में डेब्यू
कृति सेनन हाल ही में ‘दो पत्ती’ में नजर आई थीं। फिल्म में उनके साथ शहीर शेख और काजोल भी अहम भूमका में थे। बता दें, कृति सेनन ने साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Source link
#नपटजम #पर #कत #सनन #न #तड #चपप #कह #फलम #इडसटर #म #आउटसइडर #क #कम #मलन #मशकल #ह #इसक #लए #बहर #लग #जममदर #ह
2024-11-27 03:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkriti-sanon-says-bollywood-industry-is-not-responsible-for-nepotism-134023051.html