जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी और वहां से आ रही सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है। मंदसौर में अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में गिर
.
मौसम वैज्ञानिक शिल्पा आप्टे ने बताया कि नवंबर के आखिरी दिनों में भी ठंड का असर बना रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर समाप्त होने के बाद ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बारिश की संभावना नहीं है।
बर्फीली हवाएं बढ़ा रही ठिठुरन बर्फीली हवाओं से दिन में भी ठिठुरन बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण सर्द हवाओं की रफ्तार में भी इजाफा हुआ है। ये हवाएं पश्चिम-उत्तर भारत के ऊपर 12.6 किमी की ऊंचाई पर 260 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। इस वजह से प्रदेश में ठंडी हवाओं का असर ज्यादा है और दिन में भी ठिठुरन बढ़ गई है।
#बरफल #हवओ #स #मदसर #म #ठठरन #बढ #दसबर #क #शरआत #म #तपमन #डगर #तक #गर #सकत #ह #मसम #वभग #Mandsaur #News
#बरफल #हवओ #स #मदसर #म #ठठरन #बढ #दसबर #क #शरआत #म #तपमन #डगर #तक #गर #सकत #ह #मसम #वभग #Mandsaur #News
Source link