0

सीहोर में तेज रफ्तार डंपर के नीचे दबे तीन लोग: क्रेन और जेसीबी की मदद से एक शव निकाला, दो का रेस्क्यू जारी – Sehore News

इंदौर-भोपाल मार्ग पर दिलीप ढाबे के पास हुई दुर्घटना।

सीहोर जिले के आष्टा में बुधवार को तेज रफ्तार डंपर ओवरटेक करने के प्रयास में नाले में गिर गया। दो बाइक सवार और एक पिकअप चालक डंपर के नीचे दब गए। उन्हें निकालने के लिए क्रेन और जेसीबी की मदद ली जा रही है। एक व्यक्ति का शव डंपर के नीचे से निकाला लिया गय

.

जानकारी के अनुसार दुर्घटना बुधवार सुबह इंदौर-भोपाल मार्ग पर दिलीप ढाबे के पास हुई। दो बाइक वाले झगड़ रहे थे उन्हें समझाने आया पीकप चालक बमूलिया खिंची भी डंपर की चपेट में आ गया। हादसे के बाद से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों और पिकअप चालक के दबे होने की आशंका थी।

हादसे की सूचना मिलते ही आष्टा पुलिस और एसडीओपी आकाश अमलकर, नगर निरीक्षक रविंद्र यादव मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

डंपर के नीचे फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी।

#सहर #म #तज #रफतर #डपर #क #नच #दब #तन #लग #करन #और #जसब #क #मदद #स #एक #शव #नकल #द #क #रसकय #जर #Sehore #News
#सहर #म #तज #रफतर #डपर #क #नच #दब #तन #लग #करन #और #जसब #क #मदद #स #एक #शव #नकल #द #क #रसकय #जर #Sehore #News

Source link