0

पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी पत्नी, पुलिस टीआई हो गए उस पर फिदा… फिर करने लगे अजीब डिमांड

मध्य प्रदेश में खंडवा जिले के हरसूद में एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। वहां मौजूद पुलिस टीआई उस पर डोरे डालने लगे और पति को छोड़ खुद के साथ रहने का दबाव बनाने लगे। पुलिस टीआई द्वारा सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग कर महिला को धमकाने के मामले में एसपी ने उस पर कार्रवाई की है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 27 Nov 2024 10:57:48 AM (IST)

Updated Date: Wed, 27 Nov 2024 01:33:36 PM (IST)

जिस पुलिस अधिकारी के पास अपनी परेशानी लेकर पहुंची थी महिला वो ही करने लगा उसे परेशान। टीआई अमित कोरी की तस्वीर।

HighLights

  1. बार-बार मैसेज करता था टीआई।
  2. साथ रहने का दबाव बनाने लगा।
  3. ब्लॉक किया तो घर पर पहुंच गया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। पति-पत्नी के बीच विवाद की शिकायत थाने में करना महिला के लिए परेशानी की वजह बन गई। पीड़िता की मनोस्थिति और परेशानी का लाभ उठाते हुए हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी ने ही महिला पर डोरे डालना शुरू कर दिया।

मोबाइल पर बार-बार मैसेज करता था टीआई

पीड़िता का आरोप है कि टीआई उसके मोबाइल पर बार-बार मैसेज कर उनके साथ रहने का दबाव बनाकर परेशान करने लगे। विरोध करने पर धमकाया गया। टीआई की करतूतों से परेशान होकर महिला ने बुधवार देर शाम स्वजनों के साथ खंडवा पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय को शिकायत की।

सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग

naidunia_image

इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा हरसूद टीआई कोरी को लाइन अटैच करने के निर्देश देकर एएसपी को विभागीय जांच सौंपी है। हरसूद थाना क्षेत्र अंतर्गत टीआई कोरी पर एक महिला को सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग कर धमकाने का मामला सामने आया है।

महिला का मोबाइल नंबर ले लिया था

पीड़िता की मां का कहना है कि बेटी की शादी के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद होने पर दोनों थाने गए थे। तब टीआई ने मेरी बेटी का मोबाइल नंबर ले लिया था, उस पर मैसेज कर ब्लैकमेल करने लगे। टीआई ने उसे पति को छोड़ उनके साथ रहने के लिए प्रलोभन भी दिए।

घटना करीब पांच से छह माह पुरानी बताई जा रही है। बाद में पति-पत्नी के बीच समझौता हो जाने पर साथ रहने लगे। इसके बाद भी टीआई लगातार परेशान कर धमकाने लगे। मोबाइल पर अकाउंट ब्लॉक करने पर एक बार घर आकर भी छेड़छाड़ की कोशिश की।

naidunia_image

एसपी को दिखाई मोबाइल की चैटिंग और वाइस रिकॉर्डिंग

मंगलवार शाम करीब सात बजे एसपी से मिलने पहुंची पीड़िता ने आवेदन के साथ ही मोबाइल में दर्ज चैटिंग और वाइस रिकॉर्डिंग से भी पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया गया। मामला महिला प्रताड़ना का होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए हरसूद टीआई कोरी को लाइन अटैच कर मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश रघुवंशी को सौंपी गई है।

जांच के आदेश दिए गए हैं

थाना प्रभारी हरसूद के विरुद्ध महिला द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल टीआई को लाइन अटैच किया है। दोनों पक्षों के बयान और साक्ष्य की जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप जाएगी। – राजेश सिंह रघुवंशी, एएसपी खंडवा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fkhandwa-khandwa-news-harsud-police-ti-molesting-women-on-social-media-sp-take-action-against-him-8369440
#पत #क #शकयत #लकर #थन #पहच #थ #पतन #पलस #टआई #ह #गए #उस #पर #फद.. #फर #करन #लग #अजब #डमड