राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रियव्रत सिंह को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का वार रूम चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंजूरी के बाद उनके नाम की घोषणा हुई।
.
दिल्ली चुनाव के लिए उनकी नियुक्ति को कांग्रेस के मिशन 2024 के तहत एक सटीक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। यह घोषणा कांग्रेस के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा की गई।
प्रियव्रत सिंह को यह जिम्मेदारी ऐसे समय में सौंपी गई है, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं। उनकी भूमिका पार्टी की चुनावी रणनीति बनाने और उसके कुशल संचालन में प्रमुख रहेगी।
राजगढ़ जिले के लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस खबर को लेकर खुशी की लहर है। उनका कहना है कि प्रियव्रत सिंह ने हमेशा संगठन को मजबूती दी है और उनका अनुभव दिल्ली में कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित होगा।
तीन बार खिलचीपुर से विधानसभा पहुंचे
प्रियव्रत सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। वे 1998 में जिला पंचायत सदस्य बने। इसके बाद 2003 में खिलचीपुर विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने। 2008 और 2013 में भी वे इसी सीट से जीते। हालांकि 2023 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि प्रियव्रत सिंह जैसे अनुभवी नेता की नियुक्ति से कांग्रेस को दिल्ली में नई ऊर्जा और बेहतर रणनीतिक दिशा मिलेगी।
#परव #वधयक #दलल #वधनसभ #चनव #क #वर #रम #चयरमन #बन #खलचपर #वधनसभ #सट #स #तन #बर #वधयक #चन #गए #परयवरत #सह #rajgarh #News
#परव #वधयक #दलल #वधनसभ #चनव #क #वर #रम #चयरमन #बन #खलचपर #वधनसभ #सट #स #तन #बर #वधयक #चन #गए #परयवरत #सह #rajgarh #News
Source link