विनोद खटीक को नया आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
सिवनी में रिक्त हुए जिला आबकारी अधिकारी पद पर उज्जैन में उड़नदस्ता प्रभारी विनोद खटीक को नया आबकारी अधिकारी बनाया है। वाणिज्यिक कर विभाग की उपसचिव वंदना शर्मा ने आदेश जारी किया है। इसमें उल्लेख किया गया है कि विनोद खटीक सिवनी में आबकारी अधिकारी के रू
.
जिले में 13 नवंबर को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने जिला सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को 3 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। जिसने सहायक आबकारी अधिकारी अधिकारी शैलेश जैन के कहने पर रिश्वत ली थी। इसके बाद आबकारी अमले ने सहायक आबकारी अधिकारी और सहायक आबकारी आयुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
सामने आया कि अधिकांश शराब दुकानों का संचालन नियम-कानूनों को ताक में रखकर मनमाने तरीके से किया जा रहा है। जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई इसका ज्वलंत उदाहरण था। शराब दुकानों के सुचारू संचालन के बदले ठेकेदार से प्रतिमाह पांच लाख रुपये की रिश्वत आबकारी अधिकारियों द्वारा मांगी जा रही थी।
यहां लोकायुक्त द्वारा रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद दागदार अधिकारियों के हवाले ही आबकारी विभाग की कमान थी। जिसके बाद दोनों अधिकारियों को सिवनी से हटाकर ग्वालियर तलब कर दिया गया था। इसके कारण जिला आबकारी अधिकारी का पद खाली होने के बाद अब नए आदेश के चलते विनोद खटीक को सिवनी जिले के आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
#वनद #खटक #हग #सवन #क #नए #आबकर #अधकर #पहल #अफसर #क #सढ़ #तन #लख #क #रशवत #लत #पकड़ #थ #इसक #बद #हटए #गए #थ #Seoni #News
#वनद #खटक #हग #सवन #क #नए #आबकर #अधकर #पहल #अफसर #क #सढ़ #तन #लख #क #रशवत #लत #पकड़ #थ #इसक #बद #हटए #गए #थ #Seoni #News
Source link