0

इंदौर के सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल में वार्षिकोत्सव: ‘द क्वेस्ट नॉलेज विज़डम एंड पीस’ थीम पर बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां – Indore News

रेडिमेड कॉम्प्लेक्स परदेशीपुरा स्थित सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल इलाल में “द क्वेस्ट नॉलेज विज़डम एंड पीस” थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव मनाया गया। स्कूल की अध्यापिका श्रुति डाले ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय के प्रबंधक रेवरेंट फादर क

.

छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति

कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियां देखकर सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। रेव. फादर डेंटिस थॉमस ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक और सहशैक्षणिक उपलब्धियों का विवरण दिया और इस वर्ष की सफलताओं को रेखांकित किया। यह आयोजन न केवल स्टूडेंट्स के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास और मूल्यों की स्थापना का महत्वपूर्ण मंच भी बना। ज्ञान, विवेक और शांति का यह संदेश, जो उन्होंने प्रस्तुतियों के माध्यम से दिया, निश्चित रूप से सभी के लिए प्रेरणादायक रहेगा। कार्यक्रम का संचालन प्रायमरी एवं मिडिल कक्षाओं के बच्चों ने किया। आभार सीमा लाड ने माना।

सामूहिक नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया

सामूहिक नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया

#इदर #क #सट #वसट #पललट #सकल #म #वरषकतसव #द #कवसट #नलज #वजडम #एड #पसथम #पर #बचच #न #द #शनदर #परसततय #Indore #News
#इदर #क #सट #वसट #पललट #सकल #म #वरषकतसव #द #कवसट #नलज #वजडम #एड #पसथम #पर #बचच #न #द #शनदर #परसततय #Indore #News

Source link