एक मीडिया रिपोर्ट में कंपनी की फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स के हवाले से बताया गया है कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में ऑपरेशंस से BSNL का रेवेन्यू वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 10.4 प्रतिशत बढ़कर लगभग 9,235 करोड़ रुपये का रहा है। कंपनी ने कंज्यूमर मोबिलिटी सहित अपने सभी सेगमेंट्स के रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज की है। इसका कुल खर्च भी वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 4.5 प्रतिशत बढ़कर लगभग 12,890 करोड़ रुपये का है। इसमें लगभग 4,042 करोड़ रुपये की एंप्लॉयी कॉस्ट शामिल है। BSNL के कुल खर्च में एंप्लॉयी कॉस्ट की हिस्सेदारी लगभग 31 प्रतिशत की है। कंपनी की अगले वर्ष 5G नेटवर्क लॉन्च करने की योजना है।
इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी ने ऑपरेटिंग प्रॉफिट दर्ज किया है। BSNL का इबिट्डा लगभग 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लगभग 904 करोड़ रुपये का है। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी ने लाखों नए सब्सक्राइबर्स हासिल किए हैं। अप्रैल से सितंबर के दौरान Bharti Airtel और Reliance Jio जैसी बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के बड़ी संख्या में सब्सक्राइबर्स कम हुए हैं।
टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के डेटा के अनुसार, अप्रैल में एयरटेल के सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग 38.65 करोड़ थी, जो सितंबर में घटकर लगभग 38.49 करोड़ रह गई। रिलायंस जियो के पास अप्रैल में 47.24 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे लेकिन यह संख्या सितंबर में गिरकर लगभग 46.37 करोड़ हो गई। इसके अलावा Vodafone-Idea के अप्रैल में लगभग 21.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे, जो सितंबर में घटकर 21.24 करोड़ हो गए। इस अवधि में BSNL के सब्सक्राइबर्स की संख्या 8.68 करोड़ से बढ़कर लगभग 9.18 करोड़ पर पहुंच गई है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के डेटा से पता चलता है कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के सब्सक्राइबर्स की संख्या जून से घटने लगी थी और BSNL के सब्सक्राइबर्स की संख्या में इसी महीने से बढ़ोतरी शुरू हुई थी। हाल ही में BSNL ने अपने फाइबर-टु-द-होम (FTTH) सब्सक्राइबर्स के लिए वाई-फाई रोमिंग की सर्विस लॉन्च की थी। इससे कंपनी के FTTH सब्सक्राइबर्स पूरे देश में वाई-फाई हॉटस्पॉट्स से कनेक्ट हो सकेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Telecom, Network, Reliance Jio, Equipment, Market, Demand, 5G, Government, Bharti Airtel, Wifi, Service, BSNL, Revenue, Mobiles, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#BSNL #क #बढ #रवनय #लस #म #हई #कम #अगल #वरष #कपन #लनच #करग #नटवरक
2024-11-27 10:33:06
[source_url_encoded