मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से रीवा की उड़ान मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, और शुक्रवार को उपलब्ध होगी। भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट सुबह 8:15 बजे प्रस्थान करेगी। रीवा एयरपोर्ट पर सुबह 10:20 बजे पहुंचेगी। रीवा से भोपाल की उड़ान सोमवार, मंगलवार, बुधवार, और गुरुवार को संचालित होगी। रीवा एयरपोर्ट से यह फ्लाइट दोपहर 1:40 बजे प्रस्थान करेगी और भोपाल एयरपोर्ट पर 3:45 बजे पहुंचेगी।
By Shyam Mishra
Publish Date: Wed, 27 Nov 2024 02:35:39 PM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Nov 2024 01:03:06 AM (IST)
HighLights
- विंध्य क्षेत्र को हवाई कनेक्टिविटी प्रदान करना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम।
- सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र को प्रगति और विकास से जोड़ने के लिए सतत प्रयासरत है।
- रीवा और भोपाल के बीच कंपनी की उड़ान सेवा सप्ताह में 4 दिन उपलब्ध रहेगी।
नईदुनिया, रीवा (Rewa News)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा एयरपोर्ट से भोपाल की सीधी कनेक्टिविटी विंध्य क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। यह सेवा क्षेत्र के नागरिकों के लिए समय की बचत के साथ-साथ सुविधाजनक यात्रा का माध्यम बनेगी।
विंध्य क्षेत्र को हवाई कनेक्टिविटी प्रदान करना इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम
उप मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र को प्रगति और विकास से जोड़ने के लिए सतत प्रयासरत है। विंध्य क्षेत्र को हवाई कनेक्टिविटी प्रदान करना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सांस्कृतिक और प्राकृतिक सौंदर्य को देश और विदेश के पर्यटकों तक पहुंचेगा
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हवाई सेवा रीवा को राज्य और देश के अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ने की एक महत्वपूर्ण कड़ी होगी। इससे व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, साथ ही यह क्षेत्र के सांस्कृतिक और प्राकृतिक सौंदर्य को देश और विदेश के पर्यटकों तक पहुंचाने में भी सहायक होगी।
ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने यात्रियों ने अपनी खुशी और उत्साह जताया …
- उप मुख्यमंत्री ने भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर “फ्लाई बिग” कंपनी के टिकट काउंटर का उद्घाटन किया।
- उप मुख्यमंत्री ने भोपाल से रीवा एयरपोर्ट की पहली फ्लाइट सेवा की शुरुआत करते हुए यात्रियों को बोर्डिंग पास सौंपे।
- भोपाल सांसद आलोक शर्मा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण निदेशक रामजी अवस्थी, फ्लाई बिग कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी रहे।
जबलपुर से नई उड़ान शुरू करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस को मंत्री का आफर
जबलपुर से देश के प्रमुख शहरों के लिए नई उड़ान शुरू करवाने के लिए लोक निर्माण मंत्री ने प्रयास जारी रखा है। दिल्ली में लोक निर्माण मंत्री ने प्रमुख एयर लाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों से मुलाकात की। मंत्री ने जबलपुर से विमान सेवा शुरू करने का आफर दिया। जिस पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने सकारात्मक रूख रखते हुए जरूरी कार्रवाही का भरोसा दिया।
कम किराए में बेहतर सुविधाओं के लिए जानी जाती है
लोक निर्माण मंत्री ने एयर लाइंस एयर इंडिया के चीफ कमर्शियल आफिसर अंकुर गर्ग एवं वाइस प्रेसिडेंट नेटवर्क प्लानिंग शशि कुमार चेटिया से भेंट की। बता देंकि एयर इंडिया एक्सप्रेस टाटा समूह के एयर इंडिया की अनुषांगिक एयर लाइंस है जो कम किराए में बेहतर सुविधाओं के लिए जानी जाती है। यह भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय बजट एयरलाइन है साथ ही यह भारत में कई हब के साथ पाइंट-टू-पाइंट उड़ानें संचालित करती है।
दृष्टि से हवाई सेवाओं की महती आवश्यकता जबलपुर में
मंत्री एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों को बताया कि जबलपुर पर्यटन, आइटी, डिफेंस , व्यापार, कृषि आधारित उद्योग की दृष्टि से पूर्वी मप्र का प्रमुख केंद्र है जिससे यहां अपार संभावनाएं है। इस दृष्टि से हवाई सेवाओं की महती आवश्यकता जबलपुर में है।
उड़ानें यात्रियों की उपलब्धता की वजह से अपवाद को छोड़ दे तो बंद नहीं की
इसके पूर्व भी जबलपुर से सभी प्रमुख शहरों के लिए उड़ाने जबलपुर से प्रारंभ हुई है और कभी किसी एयर लाइंस ने अपनी उड़ानें यात्रियों की उपलब्धता की वजह से अपवाद को छोड़ दे तो बंद नहीं की है।
जबलपुर से दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, लखनऊ, पटना जैसे प्रमुख शहरों के लिए उड़ान की अपार संभावनाएं हैं, साथ ही जबलपुर का एयरपोर्ट भी अब अत्याधुनिक स्वरूप में है, ज हां सभी जहाज उतर सकते है।
उन्होंने एयर इंडिया एक्सप्रेस को जबलपुर से अपनी उड़ाने प्रारंभ करने हेतु आंमत्रित करते हुए कहा कि जबलपुर में कंपनी को सभी तरह की मदद मिलेगी ताकि उन्हें उड़ाने प्रारंभ करने में किसी तरह की असुविधा न हो।
मंत्री से एयर लाइंस कंपनी के चीफ कमर्शियल आफिसर गर्ग ने कहा कि उनकी कंपनी की टीम सर्वे और उड़ानों की जानकारी हेतु जबलपुर आएगी और वे स्वयं भी जबलपुर आएंगे।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से हवाई अड्डे में मिले जनप्रतिनिधि
वहीं जबलपुर में ओडिसा सा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी मंगलवार की शाम डुमना हवाई अड्डे पर थोड़ी देर के लिए रूके। उनके साथ उड़ीसा के पंचायती राज्य, पेयजल तथा ग्रामीण विकास मंत्री रविनारायण नायक भी मौजूद थे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक अशोक रोहाणी, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frewa-fly-big-flight-service-started-between-bhopal-and-rewa-this-is-the-arrival-and-departure-time-boarding-passes-handed-over-to-the-first-passengers-8369470
#भपल #स #रव #क #बच #फलई #बग #फलइट #सव #शर #यह #ह #आनजन #क #समय #परथम #यतरय #क #सप #बरडग #पस