0

अजाक्स में नियुक्ति पर विवाद: प्रांताध्यक्ष ने संभागी-जिला अध्यक्ष की नियुक्ति निरस्त की; अनिल कापसे ने जताई आपत्ति – Betul News

अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स ) में हाल ही में की गई नियुक्तियों का मामला विवादों में पड़ गया है। बैतूल के अनिल कापसे और दशरथ धुर्वे की नियुक्ति को असंवैधानिक बताते हुए निरस्त कर दिया गया है। जबकि, कर्मचारी नेता अनिल कापसे ने

.

यह विवाद आया सामने

संगठन के प्रांताध्यक्ष चौधरी मुकेश मौर्य ने 25 नवंबर 2024 को जारी आदेश में संभागीय अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष पद पर की गई नियुक्तियों को असंवैधानिक बताते हुए उन्हें निरस्त कर दिया। इन नियुक्तियों को अजाक्स के पूर्व प्रांताध्यक्ष जेएन कांसोटिया ने जारी किया था। लेकिन, रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएं भोपाल द्वारा केवल मौजूदा प्रांतीय कार्यकारिणी और प्रांताध्यक्ष को वैधानिक मान्यता प्राप्त है।

प्रांतीय अध्यक्ष चौधरी मुकेश मौर्य ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि पूर्व अध्यक्ष अनिल कापसे को नर्मदापुरम संभाग का संभागीय अध्यक्ष और दशरथ धुर्वे को बैतूल जिले का कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्त किया जाना संगठन के संविधान के विपरीत है। इसलिए इन नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

आदेश में चेतावनी दी गई है कि यदि ये नियुक्ति आदेश किसी भी प्रकार से लागू किए गए या इनके माध्यम से अजाक्स से संबंधित कोई गतिविधि संचालित की गई तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

वर्तमान जिला अध्यक्ष छत्रपाल मर्सकोले ने आरोप लगाया कि पूर्व जिलाध्यक्ष कार्यालय की चाबी नहीं सौंप रहे हैं, जिससे संगठन के कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग करने की बात कही है।

कापसे ने कहा- असली अध्यक्ष कंसोटिया

संभागीय अध्यक्ष बनाए गए अनिल कापसे ने दैनिक भास्कर से चर्चा में कहा कि उनकी नियुक्ति संघ के अध्यक्ष जे एन कंसोटिया ने की है, वे संघ के प्रांताध्यक्ष भी है। मुकेश मौर्य ने जब उनकी नियुक्ति की ही नहीं है, तो वे इसे निरस्त कैसे कर सकते है। एक आईएएस व्यक्ति संघ के अध्यक्ष है। उनके द्वारा उन्हें संभागीय अध्यक्ष बनाया गया है।

#अजकस #म #नयकत #पर #ववद #परतधयकष #न #सभगजल #अधयकष #क #नयकत #नरसत #क #अनल #कपस #न #जतई #आपतत #Betul #News
#अजकस #म #नयकत #पर #ववद #परतधयकष #न #सभगजल #अधयकष #क #नयकत #नरसत #क #अनल #कपस #न #जतई #आपतत #Betul #News

Source link