0

भोपाल जंक्शन: प्लेटफॉर्म 6 की पार्किंग बंद… डेढ़ किमी दूर एक नंबर पर भी फुल, यात्री कहां रखें वाहन? – Bhopal News

भोपाल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 6 की तरफ से रोजाना जाने वाले यात्री और उन्हें स्टेशन छोड़ने आने वाले हजारों लोग पार्किंग के लिए परेशान हो रहे हैं। वजह- यहां पार्किंग नहीं है। कॉन्ट्रैक्टर ने यहां का ठेका सरेंडर कर दिया है। रेलवे ने यह 21 फरवरी 2

.

प्लेटफार्म-6 के पार्किंग सुपरवाइजर उमेश गुप्ता का कहना है कि मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण रास्ता संकरा हो गया है। वाहन कम आ रहे थे। इसलिए ठेका सरेंडर कर दिया। उधर, इस तरफ से स्टेशन आने वाले यात्रियों को जब पता चलता है कि पार्किंग बंद कर ​दी गई है तो वे डेढ़ किमी का चक्कर काटकर प्लेटफार्म-1 की ओर पहुंचते हैं, लेकिन यहां भी वाहन खड़े करने की जगह नहीं मिल रही।

प्लेटफार्म-6 की ओर एक समय पर करीब 100 चारपहिया वाहन और 1,500 दोपहिया वाहन खड़े हो सकते हैं। आम दिनों में यहां 700-800 दो पहिया और 100-150 चारपहिया वाहन आते हैं। रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक प्लेटफॉर्म 6 की तरफ से रोजाना 40 हजार और एक की तरफ से 20 हजार लोग आते हैं।

रेलवे का बैनर.. अपने वाहन की सुरक्षा स्वयं करें

प्लेटफार्म 6… यहां रेलवे ने बैनर टांग दिया है, जिसके बाद से लोग डेढ़ किमी दूर प्लेटफॉर्म वन जा रहे हैं।

प्लेटफॉर्म 1… यहां 24 घंटे में 800 दोपहिया और 100 चार पहिया की पार्किंग क्षमता है। यह पहले से ही फुल है।

नियम : 6 महीने बाद सरेंडर कर सकते हैं ठेका नियम के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था संभाल रहे ठेकेदार को हर तीन महीने पर लाइसेंस फीस जमा करनी होती है। ऐसे में ठेकेदार शुरू के 6 महीने काम करने के बाद अगले तीन महीने पूरे होने पर पार्किंग रेलवे को सरेंडर कर सकता है। ठेकेदार द्वारा जमा की गई सुरक्षा निधि 6 महीने का काम पूरा होने पर ही वापस ली जा सकती है।

सदस्य बोले… कॉन्ट्रैक्टर पर कार्रवाई करें पश्चिम-मध्य रेल जोन की उपयोग कर्ता व सलाहकार समिति के सदस्य निरंजन वाधवानी का कहना है कि यात्रियों के वाहनों की पार्किंग की जिम्मेदारी पूरी तरह रेलवे की है। रेलवे को जल्द से जल्द सुरक्षित और पेड पार्किंग की सुविधा शुरू करवाना चाहिए। कांट्रेक्टर ने बीच में ठेका छोड़ा है, तो उसके ​खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए।

पार्किंग व्यवस्था रेलवे की जिम्मेदारी है रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों को पार्किंग, पेयजल जैसी सुविधाएं पहुंचाना रेलवे की जिम्मेदारी है। -सीएस शर्मा, पूर्व स्टेशन मैनेजर, भोपाल

जल्द नए टेंडर निकालने की प्रक्रिया होगी जल्द से जल्द इस पार्किंग को रेलवे शुरू करवा देगा। इसके लिए जल्द ही टेंडर भी निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी। – सौरभ कटारिया, सीनियर डीसीएम

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fparking-of-platform-6-is-closed-platform-number-1-located-one-and-a-half-km-away-is-also-full-where-should-passengers-park-their-vehicles-134031287.html
#भपल #जकशन #पलटफरम #क #परकग #बद.. #डढ #कम #दर #एक #नबर #पर #भ #फल #यतर #कह #रख #वहन #Bhopal #News