0

जबलपुर में अब तक बने सिर्फ 15000 आयुष्मान कार्ड: 30 नवंबर तक डेढ़ लाख कार्ड बनाने का मिला था टारगेट – Jabalpur News

जबलपुर में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। जिले को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर तकरीबन डेढ़ लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य मिला है। जिसके लिए 30 नवंबर की डेडलाइन तय की गई है। लेकि

.

आधार कार्ड से लिंक कराएं मोबाइल नंबर

एनएचएम अधिकारी डॉक्टर एस के दहिया का कहना है कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नही होने से आयुष्मान कार्ड बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है। फील्ड पर तैनात कर्मचारियों को कार्ड बनाने में परेशानी हो रही है। आयुष्मान कार्ड के लिए संबंधित हितग्राही के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है, लेकिन कई वृद्ध ऐसे हैं जिनके मोबाइल नंबर या तो बंद हो चुके हैं और या तो उन्होंने आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है। ऐसे बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। डॉक्टर दहिया ने लोगों से अपील की है कि वह अपने मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट कर लें, जिससे आयुष्मान कार्ड बनाने में आसानी हो सके।

डेढ़ लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य

जबलपुर जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर डेढ़ लाख बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए फील्ड एवं संजीवनी क्लीनिक में 600 से ज्यादा वर्कर तैनात किए गए हैं। लेकिन अभी तक 15000 बुजुर्गों के ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा सके हैं। इस काम के लिए नवंबर माह तक का ही समय दिया गया है। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध जनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना शुरू की थी जिसमें बुजुर्गों को 5 लाख का इलाज मुफ्त मिलेगा।

#जबलपर #म #अब #तक #बन #सरफ #आयषमन #करड #नवबर #तक #डढ़ #लख #करड #बनन #क #मल #थ #टरगट #Jabalpur #News
#जबलपर #म #अब #तक #बन #सरफ #आयषमन #करड #नवबर #तक #डढ़ #लख #करड #बनन #क #मल #थ #टरगट #Jabalpur #News

Source link