इंदौर में वार्ड 64 के पार्षद और एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पार्षद फ़ोन पर अपर आयुक्त से बोलते नजर आ रहे है की मैंने पत्र लिखकर मुस्लिम क्षेत्रों की जानकारी मांगी तो छावनी और सपना संगीता रोड पर कार्रवाई शुरू हो गई,
.
दरअसल एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा ने पत्र लिखकर 7 दिन के अंदर मुस्लिम इलाके आजाद नगर, खजराना, बंबई बाजार और चंदन नगर में संपत्ति टैक्स, जल टैक्स सहित इन क्षेत्रों में कितनी अवैध मीट की दुकान है जानकारी मांगी थी। लेकिन निगम से यह जानकारी 14 दिन बाद भी नहीं दी गई।
एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा का यह वीडियो सामने आया है।
जिस पर पार्षद मनीष मामा ने अपर आयुक्त से मोबाइल पर बात करते हुए कहा कि पांडे जी, आपसे पत्र के द्वारा जो जानकारी मांगी गई थी वह अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। वहीं मैंने पत्र लिखकर मुस्लिम इलाकों की जानकारी मांगी तो आप लोगों ने टावर चौराहा और सपना संगीता इलाके में कार्यवाही शुरू कर दी।
अब इन इलाके के लोग मुझसे सवाल कर रहे हैं कि हमारे यहां टैक्स भरने के बाद भी कार्यवाही क्यों हुई हैं। पांडे जी आप ही बता दो की मैं लोगों को क्या जवाब दूं? मनीष शर्मा ने अधिकारी को 2 दिन में जानकारी देने की चेतावनी देते हुए कहा की अगर जानकारी नहीं मिली तो वह खुद मुस्लिम क्षेत्र में जाकर पता लगाएंगे कि कितनी अवैध मीट की दुकान संचालित हो रही हैं।
आयुक्त से पार्षद ने यह जानकारी मांगी थी
चंदन नगर, आजाद नगर, खजराना, बंबई बाजार क्षेत्र की जानकारियां 07 दिवस की समयावधि में उपलब्ध कराने पत्र लिखा गया था।
1. संपत्तिकर, जलकर, एवं अपशिष्ट प्रबंधन कर भरे जाने वाले एवं नहीं भरने वालों पर की गई कार्यवाही की जानकारी।
2. इन क्षेत्रों में बनाए गए वैध एवं अवैध मकानों पर की गई कार्यवाही की जानकारी।
3. मीट की स्थाई एवं अस्थाई दुकानों की जानकारी एवं अस्थाई दुकानों पर कितनी चालानी कार्यवाही की गई, की जानकारी।
4. उक्त क्षेत्र में कितने वैध एवं अवैध नल कनेक्शन है, अवैध कनेक्शन पर की गई कार्यवाही की जानकारी।
बैठक में वार्ड 54 से पार्षद महेश बसवाल ने अफसरों को खरी-खोटी सुनाई थी।
1 महीने पहले भी अधिकारियों पर मीटिंग में भड़के थे पार्षद
इससे पहले इंदौर के एक पार्षद मीटिंग में अधिकारियों पर भड़के थे। दरअसल पिछले महीने इंदौर शहर में खराब सड़कों पर हो रही नगर निगम की किरकिरी पर भरी बैठक में पार्षद का गुस्सा फूट पड़ा था। उस दौरान निगम अधिकारियों के साथ विधानसभा-5 की समस्याओं को लेकर हुई बैठक में वार्ड 54 से पार्षद महेश बसवाल ने अफसरों को खरी-खोटी सुना डाली थी। इसके वीडियो भी सामने आए थे।
वीडियो में वार्ड 54 से पार्षद महेश बसवाल अधिकारियों से बोलते हुए नजर आ रहे थे की ‘रोड बनाने का काम किसका, ड्रेनेज का काम किसका? आप लोगों का …और सुनते महापौर हैं। कभी छपता है कि कमिशनर, एडिशनल कमिशनर की लापरवाही से यह काम हुआ। आप लोग तो बस पढ़ लेते हो। नैतिक दायित्व और कर्त्तव्य यदि आप लोग निभाएंगे तो इस तरह की खबरें नहीं छपेंगी।
आगे कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘गालियां हम सुनते हैं, पेपर में नाम हमारा छपता हैं, आप लोगों ने सुनी क्या? या कभी आपके कमिशनर का नाम छपा क्या कि शिवम वर्मा (नगर निगम कमिश्नर) ने यह काम नहीं किया, नाम तो पुष्यमित्र भार्गव (महापौर) का आता है, सब आपके कारण होता है।’
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Findore-councilor-and-mic-member-got-angry-on-the-officials-134032263.html
#इदर #म #अपर #आयकत #पर #परषद #भडक #VIDEO #कहमसलम #इलक #म #अवध #मट #दकन #पर #कतन #कररवई #हई #दन #बद #भ #नह #मल #जनकर #Indore #News