ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाने का फाइल फोटो
ग्वालियर में एक भाई और मां के साथ बहन द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जहां बहन मां के 20 लाख रुपए से अधिक कीमत के 25 तोला सोने के गहने बैंक के लॉकर में रखने के नाम पर लेकर फरार हो गई। घटना का पता उस वक्त चला जब बहन से संपर्क करने का प्रया
.
जिसके बाद भाई थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की, पुलिस ने बुधवार रात बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित नारायण विहार कॉलोनी गल्ला मंडी के पास निवासी जय प्रताप सिंह सिकरवार पुत्र नाथू सिंह सिकरवार ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि 24 अक्टूबर दिन के करीब 1:30 बजे उनकी बहन मोनिका उनकी मां के 25 तोला सोने के गहने सचिन तेंदुलकर मार्ग पर स्थित एचडीएफसी बैंक के लॉकर में रखवाने का झांसा देकर ले गई थी लेकिन मोनिका गहने लेकर भाग निकली है। बहन की धोखाधड़ी का पता उसे वक्त चला, जब वह वापस लौटकर घर नहीं आई तो उसे काफी तलाश किया, उसका फोन भी लगाया लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया।
पुलिस ने शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाली बहन के खिलाफ मामला दर कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी उपेंद्र छारी का कहना है कि
धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया हैं, जल्द ही उसे तलाश कर लिया जाएगा।
#तल #सन #क #गहन #लकर #यवत #फरर #म #क #बतयबक #लकर #म #रखन #ज #रह #भई #क #शकयत #पर #धखधड़ #क #ममल #दरज #Gwalior #News
#तल #सन #क #गहन #लकर #यवत #फरर #म #क #बतयबक #लकर #म #रखन #ज #रह #भई #क #शकयत #पर #धखधड़ #क #ममल #दरज #Gwalior #News
Source link