18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्यार का पंचनामा में नजर आईं एक्ट्रेस सोनाली सहगल मां बन गई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। हालांकि, अभी तक सोनाली और उनके पति आशीष सजनानी की ओर से अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोनाली ने बुधवार शाम को सांताक्रूज के सूर्या अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। उनकी डिलीवरी नॉर्मल थी। मां और बेटी दोनों ही ठीक हैं।
2023 में सोनाली और आशीष की हुई थी शादी सोनाली सहगल ने जून 2023 में आशीष सजनानी से शादी की थी। इस साल अगस्त में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी।
इन फिल्मों में सोनाली आ चुकी हैं नजर सोनाली ने 2006 में मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और टॉप 12 में शामिल हुई थीं। उनके फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में प्यार का पंचनामा से हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन भी नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया था। इसके बाद सोनाली को प्यार का पंचनामा 2 और वेडिंग पुलाव जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
Source link
#पयर #क #पचनम #फम #सनल #सहगल #बन #म #एकटरस #न #बब #गरल #क #दय #जनम #शद #क #हए #थ #डढ #सल
2024-11-28 09:31:17
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fpyaar-ka-punchnama-actress-sonnalli-seygall-gives-birth-to-a-baby-girl-134032761.html