0

कारागार में हुआ भगवान का जन्म, सिकंदराबादवासी झूमे: भोपाल के फंदा ब्लाक में भागवत कथा का आयोजन धूमधाम से हो रहा है – Bhopal News

भोपाल के फंदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिकंदराबाद में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में आज कथा वाचक पंडित जगदीश नारायण स्वामी ने आज कंस के अत्याचारों का वर्णन करते हुए भगवान श्री कृष्ण के जन्म का प्रसंग सुनाया।

.

आज कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्म कारागार में हुआ, ग्राम सिकंदराबाद में खुशियां मनाई गई। भगवान के जन्म पर लोग नाचते गाते रहे, बधाई गीत गाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। ढोल नगाड़ों के साथ जैसे ही भगवान कृष्ण की झांकी कथा स्थल पर पहुंची उपस्थित श्रद्धालुओं ने फूल बरसा कर भगवान कृष्ण का स्वागत कर चरण वंदना की।

कथावाचक ने कहा जब-जब धरती पर अत्याचार हुआ है तब तब उसका अंत करने के लिए भगवान ने जन्म लिया है। भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। भगवान राम ने जीवन में संस्कार सिखाएं माता-पिता की सेवा करना सिखाया और भगवान श्री कृष्ण ने कंस के अत्याचारों का अंत करने के लिए जन्म लेते हुए लीलाओं के माध्यम से प्रेम से रहना सिखाया।

आयोजन समिति के सदस्य पंडित सुभाष शर्मा एवं सरपंच राजेश मारन ने बताया कि सात दिवसीय कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया। कथा वाचक पंडित जगदीश नारायण स्वामी के श्री मुख से धर्म की गंगा पूरे गांव में एवं आसपास के क्षेत्र में हो रही है। आसपास के क्षेत्र से लोग ट्रैक्टर ट्राली, चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों के साथ कथा सुनने भारी संख्या में आ रहे। कथा प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 3:00 तक सुनाई जाती है। कथा का समापन पूर्ण आहुति प्रसाद वितरण भंडारे के साथ 1 दिसंबर 2024 को होगा।

#करगर #म #हआ #भगवन #क #जनम #सकदरबदवस #झम #भपल #क #फद #बलक #म #भगवत #कथ #क #आयजन #धमधम #स #ह #रह #ह #Bhopal #News
#करगर #म #हआ #भगवन #क #जनम #सकदरबदवस #झम #भपल #क #फद #बलक #म #भगवत #कथ #क #आयजन #धमधम #स #ह #रह #ह #Bhopal #News

Source link