0

ऑडी की लग्जरी SUV Q7 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च: कार में पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स, वोल्वो XC90 से मुकाबला

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑडी इंडिया ने आज (28 नवंबर) भारत में अपनी लग्जरी SUV Q7 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह इसका दूसरा फेसलिफ्ट वर्जन है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया है।

नई Q7 में पैनोरमिक सनरूफ, 4 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसमें मौजूदा मॉडल वाला 3 लीटर V6 टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलेगा।

शुरुआती कीमत : 88.66 लाख रुपए एक्स-शोरूम पैन इंडिया कंपनी ने ऑडी Q7 फेसलिफ्ट को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके प्रीमियम प्लस TFSI वैरिएंट की कीमत 88.66 लाख रुपए और हाई स्पेक टेक्नोलॉजी TFSI वैरिएंट की कीमत 97.81 लाख रुपए रखी गई है। ये दोनों इंट्रोडक्टरी प्राइस एक्स-शोरूम पैन इंडिया हैं।

कंपनी कार की बुकिंग शुरू कर चुकी है। आप 2 लाख रुपए की टोकन मनी देकर ऑडी इंडिया की वेबसाइट या ‘मायऑडी कनेक्ट’ ऐप के जरिए इसे बुक कर सकते हैं। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLE, वोल्वो XC90 और BMW X5 जैसी लग्जरी SUV से होगा।

ऑडी Q7 का पहला मॉडल 2015 में लॉन्च किया गया था।

ऑडी Q7 का पहला मॉडल 2015 में लॉन्च किया गया था।

परफॉर्मेंस : 5.6 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है Q7 में कोई मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसमें पहले की तरह ही 3.0 लीटर का V6 TFSI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 340hp की पावर और 500Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।

इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ट्यून किया गया है और इसमें ऑडी का सिग्नेचर क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलता है। कंपनी का दावा है कि कार 5.6 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250kmph है।

एक्सटीरियर डिजाइन : 5 कलर ऑप्शन के साथ आएगी SUV अपडेटेड ऑडी Q7 में नया फ्रंट प्रोफाइल दिया गया है। सामने क्रोम फिनिश वाली वर्टिकल स्लैट्स के साथ ऑक्टागोनल ग्रिल है। इसके अलावा, HD मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, डिजिटल सिग्नेचर्स के साथ नए LED डेटाइम रनिंग लैंप्स (DRL) और फ्रैश एयर इनटेक्स के साथ नई स्टाइल का बंपर दिया गया है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसके बेस मॉडल में 19-इंच अलॉय व्हील्स हैं, जबकि हायर वैरिएंट में 20 से 22-इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। रियर में नई डिजाइन की गई टेललाइट्स में LED इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। SUV में 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मिथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट शामिल है।

ऑडी Q7 फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर डिजाइन।

ऑडी Q7 फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर डिजाइन।

इंटीरियर और फीचर्स : 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम SUV के केबिन में छोटे-मोटे अपडेट किए गए हैं। अंदर दो कलर थीम वाली सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी, जिसमें सिदार ब्राउन और साइगा बैज के ऑप्शंस शामिल हैं। SUV में इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल फ्रंट सीटें और पावर्ड टेल गेट भी मिलेगा।

Q7 में पहले की तरह ट्राय स्क्रीन सेटअप दिया गया है। इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 ​इंच डिजिटल ​ड्राइवर डिस्प्ले और क्लाइमेट कंट्रोल पैनल के लिए इंफोटेनमेंट के नीचे एक डिस्प्ले शामिल है। इंफोटेनमेंट सिस्टम में कुछ अपग्रेड के जो अब स्पोटीफाय और अमेजन म्यूजिक जैसे थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन को सपोर्ट करता है।

अपडेटेड Q7 में मौजूदा मॉडल की तरह 19-स्पीकर बैंग एंड ओल्फसेन ऑडियो सिस्टम, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और पार्क असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, 8 एयरबैग और अपडेटेड ADAS पैकेज शामिल हैं।

ऑडी Q7 फेसलिफ्ट मॉडल का इंटीरियर डिजाइन।

ऑडी Q7 फेसलिफ्ट मॉडल का इंटीरियर डिजाइन।

खबरें और भी हैं…

Source link
#ऑड #क #लगजर #SUV #फसलफट #भरत #म #लनच #कर #म #पनरमक #सनरफ #और #ADAS #जस #फचरस #वलव #XC90 #स #मकबल
2024-11-28 11:16:20
[source_url_encoded