खुड़ैल थाना क्षेत्र में मजदूरों ने मामूली बात पर सुपरवाइजर हुसैन की हत्या कर दी। हुसैन ने एक महिला मजदूर को पीने का पानी ढोलने से रोका था, जिससे विवाद हुआ। हमले में दो कर्मचारी गंभीर घायल हुए हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 28 Nov 2024 08:53:23 PM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Nov 2024 08:53:23 PM (IST)
HighLights
- दो कर्मचारी शाहरुख और अजय गंभीर घायल हुए हैं।
- पुलिस ने महिला सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र में मजदूरों ने मामूली बात पर सुपरवाइजर की हत्या कर दी।सुपरवाइजर ने एक महिला मजदूर को पीने का पानी ढोलने से रोका था। हमले में दो कर्मचारी गंभीर घायल हुए हैं।पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हमलावरों में एक महिला भी शामिल है।
एडिशनल एसपी (ग्रामीण) रुपेश द्विवेदी के मुताबिक घटना ग्राम सनावदिया स्थित नीलगिरी परिसर की है। गांव से थोड़ी दूरी पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाए जा रहे हैं। निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाले मजदूर आसपास ही झोपड़ी बनाकर रहते हैं।
कर्मचारियों और मजदूरों के लिए परिसर में ही पानी पीने के लिए टंकिया रखी हैं। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे सुषमा नामक महिला मजदूर पानी के पीने से हाथ-पैर धो रही थी। सुपरवाइजर हुसैन ने पानी ढोलने से रोका तो विवाद करने लगी। उसके पति संतोष ने भी हुसैन से मारपीट कर दी।
ऑफिस पहुंचकर की हत्या
विवाद बढ़ने पर संतोष ने साथी सावंत, पंकज, मनीष सहित अन्य को बुला लिया। हालांकि जब तक हुसैन घटना स्थल से ऑफिस में चला गया था। आरोपियों ने एकमत होकर हुसैन के ऑफिस पहुंचकर हमला कर दिया। आरोपियों ने लट्ठ और चाकूओं से 30 वर्षीय हुसैन पुत्र इकबाल निवासी खजराना की हत्या कर दी। हमले में उसके साथी शाहरुख पुत्र सलीम निवासी खजराना और अजय पुत्र भगवान घायल हो गए। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया है।
ईंट-पत्थर से ऑफिस में की तोड़फोड़
हमलावरों ने कंपनी के ऑफिस में भी तोड़फोड़ कर दी। हुसैन, शाहरुख और अजय ने बचने के लिए ऑफिस का गेट लगा लिया था। आरोपियों ने ईंट-पत्थरों से तोड़फोड़ कर दी। लट्ठ और चाकू से तीनों पर हमला कर दिया। हुसैन की ज्यादा चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। शाहरुख की हालत भी अधिक गंभीर है। अजय बयान देने की स्थिति में है।
अजय की शिकायत पर हिरासत में तीन आरोपी
टीआइ करणी सिंह शक्तावत ने बताया कि अजय की शिकायत पर ही हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-crime-woman-was-prevented-from-washing-hands-and-feet-with-water-the-husband-stabbed-the-supervisor-to-death-two-employees-were-seriously-injured-8369688
#महल #क #पन #स #हथपर #धन #स #रक #त #पत #न #सपरवइजर #क #चक #मरकर #क #हतय #द #करमचर #गभर #घयल