0

अब विजय माल्या-नीरव मोदी की खैर नहीं! जल्द वापस लाए जाएंगे भारत | mp news Now Vijay Mallya Nirav Modi will not spared Will bring back to India soon

नीरव मोदी और विजय माल्या को वापस लाएंगे भारत

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मीडिया ने सवाल पूछा कि करोड़ों के घोटाले के बाद देश छोड़कर भागे नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे अपराधियों को भारत नहीं ला पाया गया है। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पहले लोग सोचते भी नहीं थे उन्हें लाने की लेकिन मोदी सरकार ने कानून में परिवर्तन किया और उन्हें भगोड़ा घोषित किया। अब उन्हें लाने का सरकार के द्वारा लगातार किया जा रहा है। मामला इंटरनेशनल होने के कारण कुछ परेशानी जरूर होगी, लेकिन इस पर भी काम किया जाएगा।

हम क्रिप्टो करेंसी को भारत में नहीं देंगे मान्यता

केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री ने क्रिप्टो करेंसी पर कहा है कि हम क्रिप्टो करेंसी को भारत में मान्यता नहीं देंगे। इधर, गुजरात पोर्ट पर नशे के जखीरा पकड़े जाने के सवाल पर कहा कि पोर्ट का नाम अडानी के नाम होने से ऐसा नहीं कह सकते हैं कि पोर्ट पर नशा पकड़ा जाने पर अडानी दोषी हैं। क्योंकि पोर्ट सबका होता है। कहीं न कहीं एजेंसियां नशे के खिलाफ लगातार सख्ती से काम कर रही है।

सरकार टेरर फंडिंग के खिलाफ पूरी मजबूती से कर रही काम- पंकज चौधरी

मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि आतंकवाद को वित्त पोषण की रोकथाम के लिए यूरेशियन देशों का ग्रुप महत्वपूर्ण है। भारत सरकार टेरर फंडिग के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है। भारत में काला धन अधिनियम, आर्थिक अपराध रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। भारत साफ और पारदर्शी वित्तीय प्रणाली के लिए जीएसटी, डिजिटल इंडिया के तहत विशेष प्रयास कर रहा है। यूपीआई को कई देशों में फैलाने का काम किया जा रहा है।



Source link
#अब #वजय #मलयनरव #मद #क #खर #नह #जलद #वपस #लए #जएग #भरत #news #Vijay #Mallya #Nirav #Modi #spared #bring #India
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-now-vijay-mallya-nirav-modi-will-not-spared-will-bring-back-to-india-soon-19187978