नई दिल्ली. पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने प्रतिबंधित पदार्थ ट्राइमेटाजिडीन (टीएमजेड) के लिए पॉजिटिव पाये जाने के बाद एक महीने का निलंबन स्वीकार किया है. अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटिग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) ने गुरुवार को यह घोषणा की. इगा स्वियातेक महिला टेनिस रैंकिंग में दूसरे नंबर की खिलाड़ी है.
अगस्त में स्वियातेक प्रतियोगिता से बाहर हुई जांच में विफल रही और आईटीआईए ने पोलैंड की 23 साल की खिलाड़ी के स्पष्टीकरण को स्वीकार कर लिया कि यह अनजाने में हुआ था. स्वियातेक यह बिना पर्चे वाली दवा ‘मेलाटोनिन’ जेट लैग और नींद की समस्याओं के लिए ले रही थी. आईटीआईए ने कहा कि उनकी गलती का स्तर लापरवाही की सीमा के सबसे निचले स्तर पर था.
टेनिस में यह दूसरा हालिया ‘हाई-प्रोफाइल’ डोपिंग मामला है. इससे पहले शीर्ष रैंकिंग पर काबिज यानिक सिनर मार्च में स्टेरॉयड के लिए हुई जांच में विफल रहे थे. 23 साल की स्वियाटेक को 12 अगस्त को सिनसिनाटी ओपन से पहले एक आउट-ऑफ-कॉम्पिटिशन सैंपल में TMZ की थोड़ी मात्रा के लिए पॉजिटिव पाया गया था. यह दवा आमतौर पर ब्लड फ्लो को बढ़ाने की क्षमता के कारण दिल की दवा के रूप में इस्तेमाल की जाती है.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 20:56 IST
Source link
#वरलड #क #नबर #टनस #खलड #पर #लग #बन #नद #क #समसय #क #लए #ल #रह #थ #दव #कतन #दन #रहग #गम #स #बहर
[source_link