चीन में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, वीबो पर अपने आधिकारिक चैनल के जरिए Realme ने अपकमिंग Neo 7 की लॉन्च डेट कंफर्म की। कंपनी ने बताया कि अपकमिंग स्मार्टफोन मॉडल को चीन में 11 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। चीन के लोकल समय के हिसाब से लॉन्च इवेंट शाम 4 बजे शुरू होगा। कंपनी का कहना है कि इसमें फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस और जबरदस्त ड्यूरेबिलिटी मिलेगी और यह मिड-रेंज मार्केट को हिला डालेगा!
अबी तक Realme ने अपकमिंग हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स को टीज करना शुरू नहीं किया है। हालिया लीक्स की मानें तो इसमें MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट मिलेगा। बैटरी पैक के 7,000mAh होने की उम्मीद है। जैसा कि हमने बताया, फोन को AnTuTu टेस्ट में 2 मिलियन से अधिक का स्कोर मिल चुका है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP68-रेटेड रेट किए जाने का अनुमान लगाया गया है। एक अन्य लीक में बताया गया था कि फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला पैनल मिलेगा। वहीं, इसकी मोटाई 8.5mm हो सकती है।
वहीं, Realme Neo 7 की कीमत को भी कंफर्म किया जा चुका है, जिसमें बताया गया था कि इसे चीन में CNY 2,499 (लगभग 29,100 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Realme #Neo #फन #दसबर #क #हग #लनच #7000mAh #बटर #240W #चरजग #क #सथ #उडएग #मडरज #मरकट #क #हश
2024-11-28 15:39:44
[source_url_encoded