प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन ने इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने देश की समृद्धि और विकास की कामना की। 15 मिनट के प्रवास में उनका सम्मान किया गया और वे मुख्य पुजारी के निवास पर भी गईं।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 28 Nov 2024 10:25:01 PM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Nov 2024 10:25:01 PM (IST)
HighLights
- जशोदा बेन ने खजराना गणेश मंदिर में पूजा की।
- मुख्य पुजारी के निवास पर गणेश मूर्तियां देखी।
- 2017 में बिजासन माता मंदिर में भी दर्शन किए।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्म पत्नी जशोदा बेन गुरुवार दोपहर इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पहुंची। इस दौरान उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और भगवान गणेश से आशीर्वाद लिया।
उनके साथ इस मौके पर उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। जशोदा बेन ने भगवान गणेश की पूजा करने पर खुशी व्यक्त की और देश की समृद्धि तथा विकास की कामना की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि गणपति की पूजा कर अच्छा लगता है। इस अवसर पर उन्होंने देश की समृद्धि और विकास की कामना की। दोपहर 2.30 बजे पूजन गर्भ गृह में पहुंचकर की।पूजन मंदिर के पुजारी जयदेव भट्ट ने करवाया।
मुख्य पुजारी के यहां गणेश मूर्तियों का संग्रह देखा
15 मिनिट के प्रवास के दौरान मंदिर प्रबंध समिति ने उनका सम्मान किया। वे मंदिर के मुख्य पुजारी रहे स्व. भालचंद भट्ट के निवास पर भी पहुंची। यहां उनकी गणेश मूर्तियों के संग्रह के साथ अन्य स्मृतियों को देखा। इससे पहले वे 2017 में इंदौर आई थीं, तब उन्होंने बिजासन माता मंदिर दर्शन कर चुनरी चढ़ाई थी।
Source link
#इदर #पहच #मद #क #धरमपतन #जशद #बन #खजरन #मदर #म #परवर #सग #कए #दरशन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-pm-modi-wife-jashodaben-reached-indore-visited-khajrana-temple-with-family-8369725