शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के गूडर राजापुर गांव में क्रेशर हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार शाम 6 बजे गूडर राजापुर-खनियाधाना मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था। जिसे आज खनियाधाना तहसीलदार ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर खुलवाया।
.
बता दें कि ग्रामीण क्रेसर की धूल मिट्टी और भारी डंपरों के गुजरने से खराब हुई सड़क से नाराज थे। लोगों ने बताया कि शिवपुरी के ठेकेदार दीपक शर्मा ने गूडर राजापुर में क्रशर का संचालन किया था। यहां कई प्रकार की गिट्टी से लेकर ऐमसेंड रेत का निर्माण किया जाता था।
ग्रामीणों का आरोप था कि क्रेसर गांव से सटा हुआ हैं। इसके चलते क्रेसर की धूल मिट्टी से परेशानी होती है, साथ ही भारी डंपर के गुजरने से सड़क भी खराब हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले शिकायत सरपंच रायसिंह लोधी से की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बाद में लिखित शिकायत तहसील कार्यालय में दर्ज कराई थी, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई थी। इसी के चलते उन्हें चक्का जाम करना पड़ा।
इसके बाद गुरुवार दोपहर को खनियाधाना तहसीलदार उपाध्याय, थाना प्रभारी सुरेश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की कुछ मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। तब कही जाकर ग्रामीण प्रदर्शन और जाम से हटने को राजी हुए।
#करशर #क #हटन #क #लए #गरमण #न #कय #चककजम #धलमटट #स #थ #परशन #तहसलदर #क #आशवसन #पर #मन #Shivpuri #News
#करशर #क #हटन #क #लए #गरमण #न #कय #चककजम #धलमटट #स #थ #परशन #तहसलदर #क #आशवसन #पर #मन #Shivpuri #News
Source link