0

CMHO ने किया एंबुलेंस का निरीक्षण: पर्याप्त दवाऐं नहीं मिलने पर स्टाफ को लगाई फटकार; दिए कई निर्देश – datia News

जिला अस्पताल में मरीजों को लाने-ले जाने के लिए एंबुलेंस का गुरुवार शाम प्रभारी सीएमएचओ डॉ बी.के. वर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान एंबुलेंस में कई खामियां मिली, जिसे लेकर डॉ. वर्मा ने एंबुलेंस स्टाफ को जमकर फटकार लगाई।

.

डॉ. वर्मा ने 2 बीएलएस 1 एलएस और एक जननी एंबुलेंस को अचानक चैक किया। जिनमें दवाओं के साथ ही अन्य दवाऐं प्रोटोकॉल के मुताबिक नहीं पाई गई। इस बात से नाराज होकर प्रभारी सीएमएचओ ने स्टाफ को जमकर फटकार लगाते हुए नियम अनुसार दवाओं को रखने के निर्देश दिए।

दतिया में संचालित हो रही 108 एंबुलेंस को लेकर शिकायतें लगातार विभाग को मिल रही थी। जिले में कुल 27 एम्बुलेंस संचालित हैं। इनमें बीएलएस के लिए 10 वाहन, एलएस के 2 और जननी परिवहन के लिए 15 एंबुलेंस वाहन उपलब्ध हैं।

#CMHO #न #कय #एबलस #क #नरकषण #परयपत #दवऐ #नहमलन #पर #सटफ #क #लगई #फटकर #दए #कईनरदश #datia #News
#CMHO #न #कय #एबलस #क #नरकषण #परयपत #दवऐ #नहमलन #पर #सटफ #क #लगई #फटकर #दए #कईनरदश #datia #News

Source link