Uganda Landslide
नैरोबी: पूर्वी युगांडा के छह गांवों में भूस्खलन के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई तथा 113 अन्य लापता हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार 15 घायल लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युगांडा रेड क्रॉस सोसाइटी ने बृहस्पतिवार को बताया कि भूस्खलन में 40 घर नष्ट हो जाने के बाद 13 शव बरामद किए गए हैं। बचाव कार्य अभी भी जारी है।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़कर 30 तक हो सकती है। बुधवार रात भारी बारिश के बाद पहाड़ी जिले बुलाम्बुली में भूस्खलन हुआ। यह जिला राजधानी कंपाला से लगभग 280 किलोमीटर पूर्व में है। हालात बेहद भयावह नजर आ रहे हैं।
Landslide in Uganda
बच्चों की हुई मौतें
क्षेत्र के एक पत्रकार ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि बचाव कार्य में सहायता के लिए भारी मशीन लाई जाएगी, लेकिन सड़कों पर कीचड़ है और अब भी बारिश हो रही है। ‘डेली मॉनिटर’ समाचार पत्र ने बताया कि अब तक बरामद अधिकांश शव बच्चों के हैं। इस बीच बुधवार को पाकवाच पुल के जलमग्न होने के बाद नील नदी में चलाए गए बचाव अभियान के दौरान दो नौकाएं पलट गईं। (एपी)
यह भी पढ़ें:
इजरायल ने संघर्ष विराम लागू होने के बाद लेबनान पर किया हवाई हमला, अब क्या होगा?
बांग्लादेश: चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर शेख हसीना ने दिया बड़ा बयान, कहा ‘तुरंत रिहा करो’
Latest World News
Source link
#यगड #म #भसखलन #क #चपट #म #आन #स #नषट #ह #गए #घर #कम #स #कम #लग #क #हई #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/landslide-in-uganda-destroys-40-houses-many-people-killed-2024-11-28-1094189