मुरैना की सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डोमपुरा गांव में अज्ञात बदमाश आए और पांच भैंसों को हांक कर ले गए। इसके साथ ही भैंसों की रखवाली करने वाले दो लोगों को भी अपने साथ हथियार की दम पर ले गए। उनके साथ मारपीट की और बाद में छोड़ दिया।
.
दूसरे दिन दोपहर को फरियादी सिविल लाइन थाना पहुंचे और उन्होंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट पर लूट का मामला दर्ज कराया। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 1 बजे की है। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को दोपहर में की गई।
बता दें कि, डोमपुरा गांव में अमर सिंह जाटव निवासी उत्तमपुरा तथा अरुण जाटव पुत्र सुघर सिंह की भैंसों की डेयरी है। वह लोग रात में सो रहे थे। अचानक 7-8 लोग अपना मुंह बांधकर उनके पास पहुंचे। उन्हें जगाया और उनके हाथ पीछे बांधे। उनको रात में ही हथियारों की नोक पर लगभग 4 किलोमीटर तक ले गए। उनके साथ मारपीट की और उनको बांधकर वहीं छोड़ गए।
इनके साथ की गई मारपीट
पांच भैंस व एक पाड़ा ले गए
बदमाश अमर सिंह जाटव की पांच भैंसों और पाड़ा को हांक कर ले गए। सुबह जब गांव वाले डेयरी पर पहुंचे तो उन्हें घटना का पता लगा। गांव वाले उन दोनों को खोजते हुए उन तक जा पहुंचे और उनके हाथ पर खोले। उन लोगों ने बताया कि किस तरह से 8 लोग आए और उनको बंदूक की नोक पर ले गए और मारपीट की।
सिविल लाइन थाने पहुंचे आधा सैकड़ा ग्रामीण
यह घटना की खबर जैसे ही पूरे गांव में पहले, सारे गांव के लोग एकत्रित हो गए। उसके बाद सभी लोग दोपहर में सिविल लाइन थाने पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट वह लूट का मामला दर्ज कराया।
#अजञत #बदमश #लट #ल #गए #पच #भस #दयवक #क #बदक #क #नक #पर #हथपर #बधकर #पट #फर #अपन #सथ #ल #गए #Morena #News
#अजञत #बदमश #लट #ल #गए #पच #भस #दयवक #क #बदक #क #नक #पर #हथपर #बधकर #पट #फर #अपन #सथ #ल #गए #Morena #News
Source link