0

निरीक्षण के दौरान बंद मिले आंगनवाड़ी केन्द्र: दतिया में पांच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को कारण बताओ नोटिस जारी – datia News

गुरुवार को महिला और बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान गांव के बरोह, कुम्हेड़ी, रेडा और झाड़ियां के केंद्र बंद मिले। इसके बाद हुई कार्रवाई में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को कारण बताओ नोटिस जारी क

.

महिला और बाल विकास तथा परियोजना अधिकारी अरविंद उपाध्याय ने बताया कि, आज विभिन्न ग्रामों की आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जो आंगनवाड़ी केंद्र बंद मिले, उन केन्द्रों में पदस्थ कार्यकर्ता और सहायिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा एक दिन का वेतन भी काटा गया है।

इनको मिला नोटिस

ग्राम पंचायत बरोह उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी शर्मा, ग्राम पंचायत कुम्हेड़ी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गायत्री रजक, आंगनवाड़ी सहायिका सुमन सेन, ग्राम पंचायत रेड़ा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बबली यादव, ग्राम पंचायत झड़िया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कौशिल्या पाल और आंगनवाड़ी सहायिका रति अहिरवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

#नरकषण #क #दरन #बद #मल #आगनवड #कनदर #दतय #म #पच #आगनवड़ #करयकरत #और #सहयक #क #करण #बतओ #नटस #जर #datia #News
#नरकषण #क #दरन #बद #मल #आगनवड #कनदर #दतय #म #पच #आगनवड़ #करयकरत #और #सहयक #क #करण #बतओ #नटस #जर #datia #News

Source link