0

इंदौर का मामला: खेत में दौड़ा रहे थे ट्रैक्टर, कुएं में गिरने से दो की मौत, चालक घायल – Indore News

ड्राइवर खेत में ट्रैक्टर चला रहा था। ड्राइवर की सीट के आजूबाजू दो लोग और बैठे थे। ट्रैक्टर की गति ज्यादा थी। उबड़-खाबड़ खेत में दौड़ता ट्रैक्टर सीधे कुएं में जा गिरा। हादसे में ड्राइवर को मामूली चोट आई, लेकिन उसके आजूबाजू बैठे दोनों लोगों की मौत हो ग

.

उनके परिजन ने मुआवजा दिलाने के लिए कोर्ट में परिवाद दायर किया। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुना। ट्रैक्टर चालक और उसके मालिक को आदेश दिया कि मृतकों के परिजन को 37 लाख और 40 लाख मुआवजा दें। घटना ग्राम छापीहेड़ा में 25 मई 2017 को रात 9 बजे की है।

मामले के अनुसार ट्रैक्टर दरियावसिंह चला रहा था। उसके दोनों तरफ जितेंद्र और रमेश बैठे हुए थे। लापरवाही से चलाने के कारण जैसे ही ट्रैक्टर कुएं में गिरा, जितेंद्र और रमेश की स्पॉट पर ही मौत हो गई।

बीमा कंपनी बोली- हम जिम्मेदार नहीं

बीमा कंपनी की ओर से वकील संजय मेहरा ने पैरवी की। कंपनी की ओर से कहा गया कि मोटर व्हीकल एक्ट में ट्रैक्टर को एक सीटर बताया है। इसमें दूसरी, तीसरी सवारी बैठाने का प्रावधान नहीं है। टायर के ऊपर मडगार्ड पर जितेंद्र और रमेश बैठे थे।

ड्राइवर की गलती से हादसा हुआ। इसमें बीमा कंपनी जिम्मेदार नहीं है। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद मालिक और ड्राइवर को जिम्मेदार माना। जितेंद्र के परिवार को 37 और रमेश के परिवार को 40 लाख रुपए का मुआवजा व ब्याज चुकाने के आदेश दिए हैं।

#इदर #क #ममल #खत #म #दड़ #रह #थ #टरकटर #कए #म #गरन #स #द #क #मत #चलक #घयल #Indore #News
#इदर #क #ममल #खत #म #दड़ #रह #थ #टरकटर #कए #म #गरन #स #द #क #मत #चलक #घयल #Indore #News

Source link