शहर के डीडी नगर क्षेत्र में चिकनगुनिया का ज्यादा कहर देखा जा रहा है। दैनिक भास्कर ने 19 नवंबर को ग्राउंड रिपोर्ट में यह खुलासा किया था कि यहां लगभग हर घर में चिकनगुनिया जैसे लक्षण वाले मरीज मौजूद हैं। बावजूद इसके प्रशासन ने अब तक न तो सर्वे किया है
.
पुष्कर कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम 19 नवंबर को आई थी। उस दिन फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया, लेकिन उसके बाद से विभाग ने कोई सुध नहीं ली। स्थानीय लोगों का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग ने उनकी कॉलोनी को हालात के भरोसे छोड़ दिया है।
वहीं एडवोकेट अवधेश भदौरिया ने बताया कि डॉक्टरों ने सर्वे और नियमित जांच का वादा किया था, लेकिन कोई भी टीम वापस नहीं आई। रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे दीनदयाल नगर क्षेत्र में करीब 5,000 मरीज चिकनगुनिया जैसे लक्षणों से जूझ रहे हैं। बलराम नगर और कुंज बिहार समेत आसपास की कॉलोनियों में भी हालात गंभीर हैं।
हाईकोर्ट की फटकार, अधिकारियों को नोटिस के बाद भी कार्रवाई नहीं
स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को लेकर हाईकोर्ट ने 2018 में प्रशासन को सख्त निर्देश दिए थे। हाल ही में इस मामले में कोर्ट ने कलेक्टर, सीएमएचओ और अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ। सीएमएचओ डॉ.सचिन श्रीवास्तव ने कहा है कि पुष्कर कॉलोनी में शुक्रवार को डॉक्टरों की टीम भेजी जाएगी। मलेरिया विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
अब तक शहर में चिकनगुनिया के 203 और डेंगू के 1265 मरीज मिले शहर का मौसम ठंडा होने के बाद भी डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में इस साल चिकनगुनिया का पहला मरीज 7 सितंबर को मिला था। गुरुवार को चिकनगुनिया के 14 नए मरीज मिले हैं। इस तरह शहर में 7 सितंबर से लेकर गुरुवार तक चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या 203 पहुंच गई।
जीआरएमसी और जिला अस्पताल में चिकनगुनिया के 48 सैंपल की जांच की गई। जांच में 14 मरीज ग्वालियर के और एक मरीज मुरैना का है। वहीं गुरुवार को डेंगू के 22 मरीज मिले हैं। इसी तरह 89 दिन में डेंगू के 1265 मरीज मिले हैं।
फिर जारी की एडवाइजरी डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने गुरुवार को फिर एडवाइजरी जारी कर दी। उन्होंने कहा है कि डेंगू व चिकनगुनिया एडीज नामक मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी है। डेंगू का मच्छर सामान्यतः दिन में काटता है व उत्पत्ति स्थल के 400 मीटर के दायरे में सक्रिय रहता है। इसलिए घर के आसपास भरे पानी में इन मच्छरों के पनपने नहीं दें। मच्छरों से बचाव रखें। बुखार आने पर जांच अवश्य कराएं।
#पषकर #कलन #चकनगनय #मरज #क #भरमर #फर #भ #वभग #न #न #ह #सरव #करय #न #वरएट #क #पत #लगय #Gwalior #News
#पषकर #कलन #चकनगनय #मरज #क #भरमर #फर #भ #वभग #न #न #ह #सरव #करय #न #वरएट #क #पत #लगय #Gwalior #News
Source link