0

मऊगंज के हनुमना में नहर में पलटा ट्रैक्टर: चालक सुरक्षित, जुताई के बाद घर लौटते समय हुआ हादसा – Mauganj News

गहरी नहर में गिरने के बाद चालक बचा सुरक्षित

मऊगंज जिले के हनुमना जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलहा में एक बड़ा हादसा हुआ। जुताई करके घर लौट रहा एक ट्रैक्टर नहर की पटरी से गुजरते समय पलट गया। यह घटना उस समय हुई जब चालक ट्रैक्टर को रोज की तरह नहर की पटरी से निकाल रहा था। अचानक ट्रैक्टर क

.

नहर के किनारे बने संकीर्ण रास्ते हादसे का कारण

ट्रैक्टर के नीचे दबा चालक किसी तरह खुद को सुरक्षित निकालने में सफल रहा। हादसे के तुरंत बाद गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभाला। यह हादसा आज शाम का बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नहर के किनारे बने रास्तों पर अतिक्रमण कर दुकानें और अवैध निर्माण कर दिए गए हैं। इसके चलते रास्ते संकीर्ण हो गए हैं, जिससे हादसे की संभावना बढ़ गई है।

कोलहा सरपंच ने दी थी प्रशासन को जानकारी

ग्राम कोलहा के सरपंच ने इस मुद्दे को लेकर पहले भी तहसीलदार, एसडीएम और मऊगंज कलेक्टर को पत्र लिखा था। बावजूद इसके प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो आज यह बड़ा हादसा टल सकता था।

#मऊगज #क #हनमन #म #नहर #म #पलट #टरकटर #चलक #सरकषत #जतई #क #बद #घर #लटत #समय #हआ #हदस #Mauganj #News
#मऊगज #क #हनमन #म #नहर #म #पलट #टरकटर #चलक #सरकषत #जतई #क #बद #घर #लटत #समय #हआ #हदस #Mauganj #News

Source link