0

सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी का रंगारंग वार्षिक उत्सव: यह विद्यालय न केवल अकादमिक, बल्कि सांस्कृतिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी श्रेष्ठ -बिबरा – Bhopal News

सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी के वार्षिक उत्सव में छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर पुष्पा और मैनेजर सिस्टर ऐलिस ने किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य सिस्टर मेटि

.

मुख्य अतिथि बिबरा ने अपने संबोधन में विद्यालय की कार्यशैली की सराहना की और छात्रों की प्रतिभा तथा अनुशासन की तारीफ की। उन्होंने विशेष रूप से बॉयज बैंड की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा, “यह विद्यालय न केवल अकादमिक क्षेत्र में, बल्कि सांस्कृतिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी श्रेष्ठ है। यह संस्थान समाज और देश के भविष्य को उज्जवल बनाने का काम कर रहा है।”

कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें डांस, ड्रामा और स्कूल रिपोर्ट प्रमुख थीं। छात्रों के प्रदर्शन ने उपस्थित अतिथियों और दर्शकों का दिल छू लिया। समारोह का समापन 26/11 के हमलों में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुआ। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर जनरल जमींदर सिंह बिबरा, विशेष अतिथि भावना दुबे (संयुक्त संचालक शिक्षा, नर्मदापुरम), रघुनन्दन सिंह लोधी (डिप्टी जनरल मैनेजर, पॉवरग्रिड),नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ रितु मेहरा, तहसीलदार सुनीता साहनी और मेहरागांव सरपंच जीतेन्द्र पटेल सहित अनेक सम्मानित अतिथि और अभिभावक उपस्थित थे।

#सट #जसफ #कनवट #सकल #इटरस #क #रगरग #वरषक #उतसव #यह #वदयलय #न #कवल #अकदमक #बलक #ससकतक #और #सहशकषणक #गतवधय #म #भ #शरषठ #बबर #Bhopal #News
#सट #जसफ #कनवट #सकल #इटरस #क #रगरग #वरषक #उतसव #यह #वदयलय #न #कवल #अकदमक #बलक #ससकतक #और #सहशकषणक #गतवधय #म #भ #शरषठ #बबर #Bhopal #News

Source link