0

मुस्लिम समाज ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान: आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग – shajapur (MP) News

प्रेसवार्ता में जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुजम्मिल, समाज के सदर आसिफ खान और जाकिर मौलाना

मक्सी में 25 सितंबर को हुए विवाद को लेकर शुक्रवार को मुस्लिम समाज द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया। वहीं इसके लिए राज्यपाल को भेजने के लिए पोस्टकार्ड अभियान भी चलाया।

.

गौरतलब है 25 सितंबर को दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसी को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद समाजजनों द्वारा प्रेस वार्ता कर अपनी मांगें रखी।

प्रेसवार्ता में जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुजम्मिल, समाज के सदर आसिफ खान और जाकिर मौलाना ने बताया कि घटना में मारे गए अमजद खान के परिजनों और गंभीर रूप से घायल जुनेद साबित बाबा, जो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। प्रशासन ने अब तक कोई आर्थिक सहायता नहीं दी है। जिन्हें जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए ताकि परिवार उस हादसे से उबर सके। वहीे घायल को भी उचित मुआवजा दिया जाए।

राज्यपाल, राष्ट्रपति, सीएम व गृहमंत्री को लिखे पोस्टकार्ड

अपनी मांगो को लेकर समाज के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति, गृह मंत्री अमित शाह, और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के निलंबन की मांग की है। इसके साथ ही पीड़ितों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई। इसके लिए समाजजनों द्वारा करीब 5 हजार पोस्टकार्ड लिखे गए हैं।

प्रेसवार्ता में जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुजम्मिल, समाज के सदर आसिफ खान और जाकिर मौलाना

#मसलम #समज #न #चलय #पसटकरड #अभयन #आरपय #क #खलफ #कररवई #और #पडत #परवर #क #मआवज #दन #क #मग #shajapur #News
#मसलम #समज #न #चलय #पसटकरड #अभयन #आरपय #क #खलफ #कररवई #और #पडत #परवर #क #मआवज #दन #क #मग #shajapur #News

Source link