0

टीआई पाटीदार केएफ रुस्तमजी पुरस्कार से सम्मानित: भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी ने सौंपा प्रमाण-पत्र – Dhar News

मध्य प्रदेश गृह विभाग द्वारा पुलिसिंग में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए भोपाल में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां पर प्रदेशभर के पुलिस अधिकारी सम्मानित हुए।

.

इसमें धार में पदस्थ थाना प्रभारी समीर पाटीदार भी शामिल हैं। पाटीदार को केएफ रुस्तमजी पुरस्कार वर्ष-2021 के तहत पुरस्कृत किया गया। मंच पर डीजी सुधीर कुमार सक्सेना, एडीजी राकेश गुप्ता, एडीजी रुचि वर्धन मिश्रा भी मौजूद थीं।

दरअसल, पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा केएफ रूस्तमजी पुरस्कार में कुल तीन श्रेणियों में 55 अधिकारियों को शामिल किया था। जिसकी घोषणा पूर्व में हो चुकी थी। अब सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित करते हुए परम विशिष्ट श्रेणी में एक रिवाल्वर और प्रमाण-पत्र, अति विशिष्ट श्रेणी में एक बारह बोर गन और प्रमाण-पत्र तथा विशिष्ट श्रेणी में 50 हजार नगद सहित प्रमाण-पत्र सौंपे गए। कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार को रुस्तमजी पुरस्कार की विशिष्ट श्रेणी में 21वें नंबर पर स्थान दिया गया था।

यह उल्लेखनीय कार्य किए

समीर पाटीदार पूर्व में जिला बालाघाट में पदस्थ रहे हैं, जहां पर उन्हाेंने प्रभारी नक्सल कमांड एंड कंट्रोल रूम के रूप में अपनी सेवाएं दी थी। पुरस्कार मिलने के बाद थाना प्रभारी पाटीदार ने दैनिक भास्कर को चर्चा में बताया कि पुलिस विभाग में बालाघाट जैसे जिले में ड्यूटी करना एक अलग ही अनुभव होता हैं।

मेरे कार्यकाल के दौरान तीन इनामी नक्सलियों को अरेस्ट करने के लिए विशेष रूप से योजना तैयार की गई थी। टीम में पदस्थ अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से प्लान का क्रियान्वयन करते हुए तीन नक्सलियों को अरेस्ट किया और तीन नक्सलियों से मुठभेड़ भी पुलिस की हुई थी।

बालाघाट जैसे क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ उत्कृष्ट काम करने पर ही पुलिस विभाग द्वारा सर्वश्रेष्ठ ईनाम देते हुए केएफ रुस्तमजी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इधर, इनाम मिलने की सूचना मिलने के बाद टीआई पाटीदार को फोन पर अधीनस्थ पुलिसकर्मियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

#टआई #पटदर #कएफ #रसतमज #परसकर #स #सममनत #भपल #म #आयजत #करयकरम #म #डजप #न #सप #परमणपतर #Dhar #News
#टआई #पटदर #कएफ #रसतमज #परसकर #स #सममनत #भपल #म #आयजत #करयकरम #म #डजप #न #सप #परमणपतर #Dhar #News

Source link