दो आरोपियों पर 1 रुपए का इनाम घोषित
डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि हम इन आरोपियों को पकड़ने के लिए कई अलग-अलग जगहों पर जांच कर रहे हैं। इन अपराधियों पर गंभीर आरोप हैं। इन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इन आरोपियों के खिलाफ 1 रुपए का इनाम सांकेतिक कदम है। ताकि उनका सामाजिक खौफ खत्म हो सके। इस 1 रुपए के इनाम की शुरुआत का उद्देश्य सिर्फ अपराधियों का खौफ खत्म करना है।
आगे डीसीपी मीणा ने बताया कि पुलिस ने ये कदम आरोपियों को एक संदेश देने के लिए उठाया है। आरोपियों के ऊपर हजारों या लाखों रूपए का इनाम घोषित किया जाता है तो इससे अपराधियों का खौफ और बढ़ सकता था। उनका डर क्षेत्र और मजबूत होता है। इससे उनके अपराधी नेटवर्क को फायदा हो सकता था। इस तरह के इनाम प्रतीकात्मक है। ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी पर ध्यान आकर्षित किया जा सके।
Source link
#बदमश #पर #रपय #क #इनम #आखर #पलस #न #कय #उठय #य #अनख #कदम #news #Reward #miscreants #police #unique #step
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-reward-of-rs-1-on-miscreants-why-did-police-take-this-unique-step-19191004