अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने “द साबरमती रिपोर्ट”फिल्म देखी।
अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने हर्रई के राजमहल प्रांगण में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया।
.
फिल्म देखने के बाद विधायक कमलेश शाह ने कहा कि इस फिल्म में वर्ष 2002 में घटित गुजरात के गोधरा काण्ड की सच्चाई दिखाई गई है। सभी लोगों को फिल्म देखना चाहिए ताकि हकीकत जान सकें।
इस दौरान जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, भाजपा नेता नितिन तिवारी, विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, अमरवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति तिवारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhindwara%2Fnews%2Fmla-shah-watched-the-sabarmati-report-with-the-workers-134039885.html
#MLA #शह #न #करयकरतओ #क #सथ #दख #द #सबरमत #रपरट #बल #हककत #जनन #जरर #दख #य #फलम #Chhindwara #News