एमपीनगर पुलिस एसआइ कुलदीप खरे ने बताया कि एमजेएस कालेज के पास भिंड निवासी 26 वर्षीय पुष्कर शाजापुरकर और मो 25 वर्षीय मोहम्मद ओशामा मूलत: गोरी कुंड भिंड के रहने वाले थे और वर्तमान में अपने पिता और बहन के साथ चिकलोद रोड जहांगीराबाद में रह रहे थे। उनके पिता मोहम्मद कामिल ठेकेदारी करते हैं।
By Brijendra Rishishwar
Publish Date: Fri, 29 Nov 2024 10:11:51 PM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Nov 2024 10:11:51 PM (IST)
HighLights
- एमबीए करने के बाद नौकरी की तलाश में थे।
- पासपोर्ट बनवाने के लिए घर से निकले थे।
- बस को जब्त कर चालक की तलाश तेज कर दी है।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। एमपी नगर इलाके में शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब बाइक सवार दो युवकों पर रफ्तार का कहर बरपा और नगर सेवा की तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।
हादसे के बाद बस के बंपर में युवकों की बाइक फंस गई और चालक उसे 50 मीटर तक घसीटता ले गया। बाद में बस डिवाइडर से टकरा कर रूक गई और चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे जान गंवाने वाले दोनों मृतक कालेज के दिनों से दोस्त थे और निजी कालेज से एमबीए पास करने के बाद नौकरी की तलाश में थे। उसी सिलसिले में पासपोर्ट बनवाने के लिए निकले थे। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक की तलाश तेज कर दी है। लोगों में चर्चा थी कि बस के ब्रेक फेल हुए हैं लेकिन पुलिस ने कहा बिना जांच के कुछ नहीं कह सकते हैं।
रफ्तार ऐसी की टक्कर लगते ही गिरे, बाइक फंसी
हादसे के चश्मदीद राजकुमार यादव ने बताया कि बस डीबी माल तरफ से तेजी से एमपीनगर की तरफ मुडी और आगे जा रहे बाइक में टक्कर मारी और उसके बाद दोनों बाइक सवार नीचे गिर गए और बस उन्हें रौंदते निकल गई थी। बाद में बस के बंपर में बाइक फंस गई और वह उसे घसीटता ले गया। बाद में वह डिवाइडर से टकराया और बस रुक गई।
सुबह ही आकर बाइक लेकर गया था
मृतक युवक के दोस्त् निजी कंपनी में काम कर रहे अमन सिंह ने बताया कि पुष्कर और ओशामा हम लोगों ने निजी कालेज से एमबीए किया था। दोनों की अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे थे।सुबह पुष्कर गुना अपने चाचा के घर से आया और बाइक लेकर गया था। उसने उसे पासपोर्ट आफिस जाना है। बाइक लेकर वह ओशाम के घर गया और उसे साथ लेकर निकला था।दोपहर में हादसे की दुखद जानकारी मिली।
परिवार का इकलोता बेटा था ओशामा
ओशामा की बहन इकरा कामिल एक निजी कॉलेज से बी लिव की पढ़ाई कर रही हैं।उनके पिता ठेकेदारी करते हैं और मां गृहणी हैं। ओसामा के पिता मोहम्मद कामिल ने नवदुनिया को बताया कि ओसामा बुधवार को इंदौर इंटरव्यू देने गए हुए थे। वहां से शुक्रवार सुबह ही घर लौटे थे। इस दौरान उनका दोस्त पुष्कर आया तो उसे लेकर पासपोर्ट कार्यालय गए हुए थे।
वहां से वापस लौट रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। पिता ने कहा कि मैं ओसामा से पूछने वाला था कि इंटरव्यू कैसा रहा, जब तक हम उनके बात करते वे घर से निकल गए और कुछ समय बाद उनके हादसे की खबर आई।जबकि पुष्कर के पिता शासकीय सेवानिवृत्त है, मां गृहणी है। एक बड़ा भाई है। जो बैंक में नौकरी करते हैं।दोनों के शव ओशामा के स्वजन और दोस्तों ने पोस्टमार्टम के बाद भिंड रवानाा किए।
बाइक निकालने दो क्रेनें बुलानी पड़ी
हादसा इतना भयावह था कि दोनों के शव बुरी तरह से क्षत- विक्षत हो गए थे।हादसे के बाद पूरी सड़क पर खून ही खून नजर आ रहा था। उसे साफ करने के लिए पुलिस को पानी के टैंकर और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। खून को साफ करने के बाद बाइक को बस से निकलने के लिए पुलिस को दो बड़ी – बड़ी क्रेन बुलानी पड़ी। तब जाकर बाइक को निकाला जा सका। पुलिस को अपनी कार्रवाई के दौरान रास्ता बंद करना पड़ा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-a-speeding-bus-hits-bike-riding-youth-from-behind-both-die-8369944
#तज #रफतर #बस #न #बइक #सवर #यवक #क #पछ #स #टककर #मर #दन #क #मत