प्रदेश सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान ने शुक्रवार को इंदौर में मीडिया से चर्चा में कई अहम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं वन मंत्री बनने को तैयार हूं। हालांकि, उन्होंने इशारों में यह भी कह दिया कि सभी विधायक मंत्री बनने की होड
.
उन्होंने कहा कि पार्टी के 164 में से 30 से ज्यादा विधायक मंत्री हैं, बाकी विधायक भी मंत्री बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब विधानसभा चुनाव हो रहे थे, तब डॉ. मोहन यादव ने क्या सोचा था? लेकिन नेतृत्व ने तय किया कि उन्हें सीएम बनना है और सभी ने उनका समर्थन किया। देखिए, आज वह सीएम हैं।
दरअसल, चौहान के पास पहले अनुसूचित जाति कल्याण और वन एवं पर्यावरण विभाग दोनों थे। लेकिन जुलाई 2024 में रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने के बाद कैबिनेट का विस्तार हुआ और रावत को वन विभाग सौंपा गया। नागर ने कहा कि वन विभाग किसे देना है, यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। अगर मुझे यह दायित्व सौंपा जाता है, तो मैं इसे संभालने के लिए तैयार हूं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fall-the-mlas-are-in-competition-to-become-ministers-134042423.html
#नगर #सह #बल #मतर #बनन #क #हड़ #म #लग #सर #वधयक #Indore #News