0

MP News: बीमा अस्पताल उपकरण खरीदी घोटाले में 10 वर्ष बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR

मध्य प्रदेश के तीन बीमा अस्पतालों के लिए दवाओं और उपकरणों की खरीदी में हुई गड़बड़ी की शिकायत पर 10 साल बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह मामला 2015-16 का है, जिसमें आरोप है कि देवास, भोपाल और ग्वालियर अस्पतालों के लिए महंगे दामों पर उपकरण खरीदे गए थे और नियमों का उल्लंघन किया गया था।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Fri, 29 Nov 2024 10:11:28 PM (IST)

Updated Date: Fri, 29 Nov 2024 10:11:28 PM (IST)

दवा खरीदी का ठेका एक कंपनी से किया, बिल दूसरी फर्म का। Image Generated by Meta AI

HighLights

  1. 2015-16 में बीमा अस्पतालों के लिए महंगे दामों पर उपकरण खरीदे
  2. शिकायत में नियमों का उल्लंघन और अनुशंसा के बिना हुई खरीदी
  3. EOW ने प्राथमिक जांच 2021 में शुरू की, लेकिन FIR दर्ज नहीं हुई

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल : मध्य प्रदेश के तीन बीमा अस्पतालों के लिए दवा और उपकरण खरीदने में हुई गड़बड़ी की शिकायत पर 10 वर्ष बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने दिसंबर 2021 में प्राथमिक जांच पंजीबद्ध की थी लेकिन दो वर्ष बाद भी एफआइआर दर्ज नहीं हो पाई है।

मामला वर्ष 2015-16 का है। कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं संचालनालय इंदौर के तत्कालीन संयुक्त संचालक डा. प्रकाश तारे ने तत्कालीन संचालक डा. बीएल बंगेरिया और उप संचालक डा. वीके शारदा के विरुद्ध लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। मामला आर्थिक अपराध से जुड़ा होने के कारण लोकायुक्त की तरफ से ईओडब्ल्यू भोपाल मुख्यालय स्थानांतरित कर दिया गया था।

विधानसभा में उठा था मामला

ईओडब्ल्यू इंदौर ने चार जनवरी 2022 को इस मामले में डा. प्रकाश तारे का बयान भी ले लिया, पर एफआइआर अभी तक नहीं की। तारे ने मुख्यमंत्री से भी इसकी शिकायत की है और सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की।

दरअसल, सबसे पहले विधायक रहते हुए विश्वास सारंग ने यह मामला विधानसभा में उठाया था, तब विधानसभा की संदर्भ समिति को यह मामला जांच के लिए सौंपा गया था। जैसे ही वर्ष 2016 में सारंग मंत्री बने तो नियमों का हवाला देकर दागी प्रमुख सचिव ने यह जांच ही बंद करवा दी थी।

इधर, राज्य सरकार ने दागी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच करने के निर्देश भी दिए लेकिन उसका भी पालन नहीं हुआ।

naidunia_image

बाजार से महंगे दाम में खरीदे गए थे उपकरण

शिकायत के अनुसार देवास, भोपाल और ग्वालियर चिकित्सालयों के लिए बाजार से महंगे दाम में उपकरणों की खरीदी की गई थी। उप संचालक वीके शारदा ने फैक्स के माध्यम से उपकरणों की सूची अस्पतालों से मांगी थी। यह खरीदी संचालनालय में पदस्थ लेखाधिकारी की अनुशंसा के बिना की गई थी। इसके अलावा खरीदी में अन्य अनियमितताएं भी हुई थीं।

डा. तारे ने इसकी शिकायत श्रम मंत्री से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से भी की थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ईओडब्ल्यू इंदौर ने चार जनवरी 2022 को इस मामले में प्रकाश तारे का बयान भी ले लिया है, पर एफआइआर अभी तक नहीं की है। तारे का कहना है कि मामले को जानबूझकर दबाया जा रहा है।

इन बिंदुओं पर होनी है जांच

शिकायत के अनुसार बाजार से कई गुना महंगे दाम पर उपकरणों की खरीदी की गई। इसमें हास्पिटल डेवलमेंट कमेटी (एचडीसी) की अनुमति नहीं ली गई थी। इस कमेटी में अस्पताल के सभी विभागों के प्रमुख रहते हैं। वह अपने विभाग की आवश्यकता के अनुसार उपकरणों की मांग करते हैं।

संचालनालय ने 12 दिसंबर 2015 को तीन अस्पताल और 42 डिस्पेंसरियों के लिए दवाएं खरीदी, लेकिन इसमें क्रय समिति की स्वीकृति नहीं ली। दवा खरीदी का ठेका दिल्ली की एक कंपनी से किया गया, जबकि बिल इंदौर की एक फर्म के नाम से बनाया गया।

मामले की जांच की जा रही है। जैसे ही जांच पूरी होती है, एफआइआर को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

-रामेश्वर सिंह यादव, एसपी ईओडब्ल्यू, इंदौर

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-fir-not-registered-in-insurance-hospital-equipment-purchase-scam-even-after-10-years-8369946
#News #बम #असपतल #उपकरण #खरद #घटल #म #वरष #बद #भ #दरज #नह #हई #FIR