0

ट्रक ने तीन बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत: दो गंभीर रुप से घायल; रतलाम के सैलाना रोड हुआ हादसा – Ratlam News

सैलाना रोड पर हादसे के बाद ट्रक पुलिया में जा घुसा।

रतलाम के सिटी फोरलेन सैलाना रोड पर शुक्रवार रात अनियंत्रित ट्रक ने तीन अलग-अलग बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवारों को रौंदता हुआ ट्रक रोड पर बनी पुलिया के डिवाइडर में जा घुसा। घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। दो

.

घटना रात 11.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि सैलाना की तरफ से आ रहा ट्रक क्रमांक आरजे 03 जीए 2709 रतलाम की तरफ आ रहा था। ट्रक अनियंत्रित होकर अतिथि गार्डन के आगे बाइक सवारों को टक्कर मारी। इसके बाद रोड पर बनी पुलिया के किनारे बने डिवाइडर में जा घुसा। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ है।

टक्कर मारने के बाद ट्रक रोड डिवाइडर से टकराकर रुक गया।

मौके पर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी वीडी जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज भिजवाया। घटना कैसे हुई इस बारे में कोई भी पुलिस अधिकारी स्पष्ट रूप से बोलने के तैयार नहीं था। घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। दो घायल है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार को घसीटता हुआ ट्रक ले गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार को घसीटता हुआ ट्रक ले गया।

दो लोगों की मौत

घटना में विनोद राठौर (50) निवासी जवाहर नगर और विशाल सोनी (20) पिता विजय सोनी निवासी धनजी बाई का नोहरा रतलाम की मौत हो गई है। मृतक विनोद की तीन बच्चे है, जिनमें सबसे बड़ी बेटी 22 साल, दो बेटे 19 व 15 साल के है। मृतक विनोद के भाई दीपक राठौर ने बताया कि भैया की अगरबत्ती पैकिंग की प्लास्टिक बनाने की फैक्ट्री है। रात में वह अपने दोस्त के साथ बरबड़ रोड पर खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी है। मृतक के विशाल के परिजनों से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो पाया।

टक्कर के बाद बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई।

टक्कर के बाद बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई।

बाइक सवार को घसीटता ले गया ट्रक

हादसा इतना भयावह था कि ट्रक चालक एक बाइक सवार को तो घसीटते हुए ले गया। घटना के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया। लेकिन ट्रक के नीचे बाइक फंसी हुई थी।

थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार ट्रक सैलाना की तरफ से आ रहा था। बाइक सवारों को टक्कर मारी है। घटना कैसे हुई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पहली प्राथमिकता घायलों को उपचार करना है।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

सिटी फोरलेन से टक्कर मारते हुए एक तरफ जा घुसा ट्रक।

सिटी फोरलेन से टक्कर मारते हुए एक तरफ जा घुसा ट्रक।

#टरक #न #तन #बइक #क #मर #टककर #क #मत #द #गभर #रप #स #घयल #रतलम #क #सलन #रड #हआ #हदस #Ratlam #News
#टरक #न #तन #बइक #क #मर #टककर #क #मत #द #गभर #रप #स #घयल #रतलम #क #सलन #रड #हआ #हदस #Ratlam #News

Source link