0

इंग्लैंड पहली पारी में 499 रन पर ऑलआउट: टी-ब्रेक तक न्यूजीलैंड का स्कोर 62/2; केन विलियम्सन के 9 हजार टेस्ट रन पूरे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Kane Williamson; New Zealand Vs England 1st Test Day 3 Score Update; Rachin Ravindra | Chris Woakes

क्राइस्टचर्च16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में पहली पारी के बाद 151 रन की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लिश टीम पहली पारी में 499 रन पर ऑलआउट हो गई है, जबकि न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाए थे।

फिलहाल, इंग्लिश टीम 89 रनों से आगे चल रही है। टी-ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। केन विलियम्सन 26 और रचिन रवींद्र 23 रन पर नाबाद हैं। विलियम्सन ने टेस्ट करियर में 9 हजार रन पूरे कर लिए हैं। कप्तान टॉम लैथम एक और ड्वोन कॉन्वे 8 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।

न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत 319/5 के स्कोर से की। हैरी ब्रूक ने 132 रन से पारी को आगे बढ़ाया। जबकि बेन स्टोक्स ने 37 रन के निजी स्कोर से खेलना शुरू किया।

टॉम लैथम का विकेट सेलिब्रेट करते इंग्लिश प्लेयर्स। उन्हें क्रिस वोक्स ने ब्रूक के हाथों कैच कराया।

टॉम लैथम का विकेट सेलिब्रेट करते इंग्लिश प्लेयर्स। उन्हें क्रिस वोक्स ने ब्रूक के हाथों कैच कराया।

इंग्लैंड 499 रन पर ऑलआउट, हैरी ब्रूक ने 171 रन बनाए इंग्लैंड की टीम ने लंच ब्रेक तक 8 विकेट पर 459 रन बना लिए थे। इसमें हैरी ब्रूक 171 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैट हेनरी ने विकेटकीपर टॉम ब्लेंडल के हाथों कैच कराया। कप्तान बेन स्टोक्स ने 80 रन की पारी खेली, जबकि गॉस एटकिंसन ने 48 और ब्रायडन केस ने नाबाद 33 रन बनाए।

मैट हेनरी ने 4 विकेट झटके। नाथन स्मिथ ने 3 विकेट झटके। टिम साउदी को 2 विकेट मिले।

हैरी ब्रूक 171 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा।

हैरी ब्रूक 171 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा।

——————————————

क्राइस्टचर्च टेस्ट की यह खबर भी पढ़िए…

दूसरा दिन- न्यूजीलैंड 348 रन पर ऑलआउट, ब्रूक का शतक

इंग्लैंड ने क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूत वापसी की। टीम ने स्टंप्स तक पहली पारी में 5 विकेट पर 319 रन बना लिए थे। हैरी ब्रूक 163 बॉल पर 132 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि कप्तान बेन स्टोक्स (76 गेंद पर नाबाद 37 रन) उनका साथ दे रहे थे। इंग्लिश टीम ने लंच ब्रेक तक 45 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। पढ़ें पूरी खबर

पहले दिन- केन विलियम्सन की फिफ्टी

मुकाबले के पहले दिन गुरुवार को पूर्व कप्तान केन विलियम्सन अर्धशतकीय पारी खेली। वे करीब 2 महीने बाद वापसी कर रहे। न्यूजीलैंड ने गुरुवार को स्टंप्स तक 8 विकेट पर 319 रन बना लिए थे। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link
#इगलड #पहल #पर #म #रन #पर #ऑलआउट #टबरक #तक #नयजलड #क #सकर #कन #वलयमसन #क #हजर #टसट #रन #पर
[source_link