0

खरगोन बफीर्ली हवाओं से लुढ़का पारा: सुबह सड़कों पर दिखा सन्नाटा; मंदिरों में भगवान को ओढ़ाई शॉल – Khargone News

देश के उत्तरी क्षेत्र में बर्फबारी से खरगोन में रात का पारा गिरकर शनिवार को 10.2 डिग्री तक लुढ़क गया। सुबह सड़कों पर आवाजाही कम हो गई। 5 किलोमीटर की रफ्तार की हवा से दिनभर ठंडक बनी हुई है। ग्रीन गोल्ड कॉलोनी स्थित मंदिर में श्रीराधाकृष्ण, शिवजी व हनु

.

पंडित श्याम बडोले ने कहा कि ठंड से मंदिर की दिनचर्या में बदलाव हुआ है भगवान को शॉल ओढ़ा रहे है। ड्राय फ्रूट्स व सूखे मेवे का भोग लगा रहे है।

जानकारों की मानें तो आगामी दिनों में और तापमान गिर सकता है। उधर, ग्रामीण क्षेत्र में ठंड के साथ रबी सीजन की बोवनी तेजी से चल रही है। किसान गेहूं, चना, मक्का, मटर की बुआई तेजी से कर रहे है।

7 दिन में डेढ़ डिग्री रात के पारे में गिरावट

बीते 7 दिनों में रात के तापमान में डेढ़ डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। बीते शनिवार को 11.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ था। एक सप्ताह बाद 10 डिग्री के आसपास है। जबकि इसी दरम्यान दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

#खरगन #बफरल #हवओ #स #लढ़क #पर #सबह #सड़क #पर #दख #सननट #मदर #म #भगवन #क #ओढ़ई #शल #Khargone #News
#खरगन #बफरल #हवओ #स #लढ़क #पर #सबह #सड़क #पर #दख #सननट #मदर #म #भगवन #क #ओढ़ई #शल #Khargone #News

Source link