0

बारिश के कारण भारत के दूसरे प्रैक्टिस मैच में देरी: ऑस्ट्रेलिया PM-11 के खिलाफ पिंक बॉल से खेला जाना है मुकाबला

कैनबरा28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बारिश के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया की PM-11 के बीच होने वाले दूसरे प्रैक्टिस मैच में देरी हो रही है। यह मुकाबला शनिवार को सुबह 9:40 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाना था, लेकिन मुकाबले से पहले कैनबरा में बारिश होने लगी। फिलहाल, कैनबरा में बारिश जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे पिच का निरीक्षण होगा। फिलहाल, टीमें स्टेडियम से निकल चुकी हैं।

2 दिन पहले टीम से मिले थे ऑस्ट्रेलियाई PM

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज बीच में और बायीं तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दायीं तरफ पीएम इलेवन के कप्तान जैक एडवर्ड्स।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज बीच में और बायीं तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दायीं तरफ पीएम इलेवन के कप्तान जैक एडवर्ड्स।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से बातचीत की।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से बातचीत की।

एडिलेड टेस्ट के लिहाज से अहम मुकाबला यह प्रैक्टिस मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड टेस्ट की तैयारियों के लिहाज से अहम है। दरअसल, 6 दिसंबर से शुरू होने जा रहा पिंक बॉल से खेला जाएगा। यह डे-नाइट मुकाबला होगा। ऐसे में दोनों टीमों प्रैक्टिस मैच के जरिए अपनी तैयारियां पुख्ता करने जा रही हैं।

भारत को परफेक्ट कॉम्बिनेशन की तलाश इस प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम को कई सवालों के जवाब तलाशने हैं। दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पैटरनिटी लीव से वापसी कर चुके हैं, वहीं अंगूठे की चोट से उबर गए हैं। इतना ही नहीं, केएल राहुल ने पर्थ में यशस्वी जायसवाल के साथ 201 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके टॉप ऑर्डर में दावेदारी पेश कर दी है। ऐसे में राहुल को टॉप ऑर्डर में उतारने की मांग हो रही है। 3 सवाल…

  • यशस्वी का जोड़ीदार ओपनर कौन? यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे। केएल राहुल ने भी उनका अच्छा साथ दिया था। अब रोहित शर्मा वापसी कर चुके हैं। ऐसे में एडिलेट टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा।
  • गिल के लिए कौन बाहर होगा? शुभमन गिल अंगूठे की चोट से उबर गए हैं। उनको अंगूठे की चोट के कारण पर्थ टेस्ट छोड़ना पड़ा था। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया था, हालांकि पडिक्कल उस मौको को भुना नहीं सके थे। अब देखना यह है कि गिल के लिए किसे बाहर बैठाया जाता है?
  • राहुल किस नंबर पर बैटिंग करेंगे आमतौर पर केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। चूंकि रोहित और गिल वापसी कर रहे हैं। ऐसे में देखना यह है कि केएल राहुल को किस नंबर पर उतारा जाएगा। उन्होंने पर्थ टेस्ट में ओपन करते हुए 26 और 77 रनों की पारियां खेलीं थी।

————————————————-

प्रैक्टिस मैच से जुड़ी खबरें पढ़िए…

शुभमन गिल पिंक बॉल से नेट्स करते दिखे

कैनबरा में प्रैक्टिस मैच से पहले पिंक बॉल से प्रैक्टिस करते शुभमन गिल।

कैनबरा में प्रैक्टिस मैच से पहले पिंक बॉल से प्रैक्टिस करते शुभमन गिल।

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे की चोट से उबर गए हैं। वे शुक्रवार को कैनबरा में नेट्स करते देखे गए हैं। वे आकाश दीप और यश दयाल की बॉल खेल रहे थे। इससे पहले गिल ने थ्रो-डाउनर से प्रैक्टिस की। 25 साल के शुभमन गिल 30 नवंबर से प्रधानमंत्री इलेवन के साथ प्रैक्टिस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार को कैनबरा में टीम इंडिया से मुलाकात की। टीम इंडिया अभी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाना है। उससे पहले कैनबरा में प्रधानमंत्री इलेवन और टीम इंडिया के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जाना है। भारतीय टीम 28 नवंबर की सुबह पर्थ से कैनबरा पहुंची थी। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link
#बरश #क #करण #भरत #क #दसर #परकटस #मच #म #दर #ऑसटरलय #PM11 #क #खलफ #पक #बल #स #खल #जन #ह #मकबल
[source_link