कोलंबो: श्रीलंका में मौसम ने खतरनाक करवट ले ली है। बता दें कि इस द्वीप देश के दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के प्रभाव से मौसम की यर प्रतिकूल स्थिति पैदा हुई है। आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) ने जानकारी दी कि ऐसे प्रतिकूल मौसम स्थिति के कारणर बाढ़, तूफान और भूस्खलन से जन-जीवन अस्त-व्यस्थ हो गया है। मौसम की इस खतरनाक करवट ने श्रीलंका में 15 लोगों की जान ले ली है। अभी मौसम के और खराब होने की आशंका जाहिर की गई है।
डीएमसी ने कहा कि देश में बाढ़, तेज हवाओं और भूस्खलन से 4,50,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इसने बताया कि सबसे अधिक 10 मौतें पूर्वी प्रांत में हुईं। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पूर्वी प्रांत में कहर बरपाने वाला चक्रवाती तूफान शनिवार को बाद में भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की ओर बढ़ेगा। इसके बाद देश में मौसम की स्थिति में सुधार हो सकता है।
100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि हालांकि, उत्तर, उत्तर मध्य और पूर्वी त्रिंकोमाली जिलों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश की संभावना है। देश के कुछ हिस्सों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। इस बीच, पुलिस ने बताया कि उसने पूर्वी शहर समनथुराई में ट्रैक्टर पर जाते समय बाढ़ के कारण हुई छह छात्रों की मौत के मामले में एक स्कूल के प्रधानाचार्य और एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। प्रधानाचार्य ने बस नहीं होने के कारण छात्रों को ट्रैक्टर से जाने के लिए कहा था। (भाषा)
Latest World News
window.addEventListener('load', (event) => {
setTimeout(function(){
loadFacebookScript();
}, 7000);
});
Source link
#शरलक #म #खतरनक #तरक #स #मसम #न #ल #करवट #बढ #और #भसखलन #म #लग #क #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/weather-dangerous-turn-in-sri-lanka-15-people-died-in-floods-and-landslides-2024-11-30-1094535