फायरिंग के घटना स्थल पर मिला कारतूस का खोखा।
नरसिंहपुर जिले के स्टेशनगंज थाना अंतर्गत एनएच-44 फोर लाइन रोड पर स्थित राजवंशम ढाबे के सामने शुक्रवार रात करीब 11 बजे फायरिंग हो गई। ढाबा संचालक ने तुरंत स्टेशनगंज थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल से कारतूस बरामद किए। पुलिस न
.
पुलिस अधीक्षक मृगांखी डेका ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे फायरिंग की सूचना मिली। शुरुआती जांच में पता चला कि यह घटना हवाई फायरिंग की थी, जिसका उद्देश्य किसी को डराना था, न कि जानलेवा हमला करना।
ढाबे के सामने फरियादी सौरभ यादव बैठे हुए थे। इसी दौरान आरोपी सूरज यादव वहां पहुंचा और फायरिंग करते हुए गाली-गलौज की। पुलिस के अनुसार, आरोपी और उसके साथी राजा ने इस घटना को आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया।
ढाबा जहां हुई फायरिंग की घटना।
12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
स्टेशनगंज थाना प्रभारी और उनकी टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी सूरज यादव और उसके साथी राजा को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पिस्टल बरामद की गई है। दोनों फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सूरज यादव और उसका साथी राजा आपस में रिश्तेदार हैं। दोनों के बीच आपसी रंजिश के कारण यह विवाद हुआ। मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
#नरसहपर #क #NH44 #पर #ढब #क #समन #फयरग #पलस #न #आरप #क #पसटल #समत #कय #गरफतर #डरन #क #लए #कय #थ #हवई #फयर #Narsinghpur #News
#नरसहपर #क #NH44 #पर #ढब #क #समन #फयरग #पलस #न #आरप #क #पसटल #समत #कय #गरफतर #डरन #क #लए #कय #थ #हवई #फयर #Narsinghpur #News
Source link