0

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का अशोकनगर दौरा कल: स्वामी विवेकानंद उद्यान का उद्घाटन कर प्रतिमा का करेंगे अनावरण; तैयारियां जारी – Ashoknagar News

रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर के दौरे रहेंगे। उनके एक दिवसीय दौरे को लेकर तैयारी की जा रही हैं। सिंधिया यहां बैठक और आयोजनों में भाग लेंगे। साथ ही जनसंपर्क कार्यालय पर लोगों से मुलाकात करेंगे। उनके आगमन को लेकर भाजपा के लोगो

.

कॉलेज में करेंगे पार्क का उद्घाटन

जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष महेंद्र भारद्वाज ने बताया कि सिंधिया जी नेहरू महाविद्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान का फीता काटकर उद्घाटन करेंगे। साथ ही पार्क स्थित प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। उसके बाद मंच पर पहुंचेंगे, जहां पर मां सरस्वती का पूजन किया जाएगा। इसके बाद अतिथियों का फूल माला से स्वागत करेंगे। आयोजन को लेकर सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है।

दौरे से पहले शनिवार को देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान टीम के साथ कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। यहां उन्होंने व्यवस्थाएं देखी और कार्यक्रम स्थल के आसपास बैरिकेडिंग किए जाने सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह रहेगा दिन भर का कार्यक्रम

सिंधिया रविवार को सड़क मार्ग से गुना से अशोकनगर आएंगे। सुबह 10 से 11:30 बजे तक सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय में जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद 11:40 पर कलेक्ट्रेट अशोकनगर पहुंचेंगे, जहां 1:45 तक विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।

1.45 पर कलेक्ट्रेट से प्रस्थान कर एचडीएफसी चौराहे पर लोकल विजिट करेंगे। दोपहर 2:15 पर नेहरू डिग्री कॉलेज स्थित विवेकानंद पार्क का उद्घाटन और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

दोपहर 3:25 पर तुलसी सरोवर पर आयोजित जननी संगिनी संरक्षक कार्यक्रम में भाग लेंगे, साथ ही डाक विभाग के प्रधान कार्यालय की आधार शिला रखेंगे। दोपहर 3:45 पर गुना के लिए रवाना हाेंगे।

#कदरय #मतर #सधय #क #अशकनगर #दर #कल #सवम #ववकनद #उदयन #क #उदघटन #कर #परतम #क #करग #अनवरण #तयरय #जर #Ashoknagar #News
#कदरय #मतर #सधय #क #अशकनगर #दर #कल #सवम #ववकनद #उदयन #क #उदघटन #कर #परतम #क #करग #अनवरण #तयरय #जर #Ashoknagar #News

Source link