Honor 300
Honor 300 सीरीज चीन में 2 दिसंबर यानी आने वाले सोमवार को पेश की जाएगी। इस सीरीज में कंपनी तीन मॉडल लॉन्च कर सकती है जिसमें Honor 300, Honor 300 Pro, और Honor 300 Ultra शामिल होंगे। वनिला मॉडल में Snapdragon 7 सीरीज का चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं प्रो और अल्ट्रा मॉडल्स में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन में कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
प्रो और अल्ट्रा वेरिएंट्स में कंपनी वायरलेस चार्जिंग और टेलीफोटो कैमरा जैसे महंगे फीचर्स भी दे सकती है। सीरीज के इन स्मार्टफोन्स में 100W चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
iQOO 13
iQOO 13 भारत में 3 दिसंबर यानी कि आने वाले मंगलवार को लॉन्च होने जा रहा है। दरअसल कंपनी इसको चीन में अक्टूबर के अंत में ही लॉन्च कर चुकी है। फोन का ग्लोबल वर्जन भी लॉन्च किया जा चुका है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC दिया गया है। इसमें 6.82 इंच का QHD+ 144Hz LTPO फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन में 50 मेगापिक्सल मेन लेंस है जिसके साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 6000mAh बैटरी मिलती है और 120W फास्ट चार्जिंग है। इसमें IP69 रेटिंग भी दी गई है।
Source link
#Upcoming #Smartphones #December #iQOO #Honor #जस #समरटफन #इस #हफत #हग #लनच #जन #डटल
2024-11-30 05:47:29
[source_url_encoded