भोपाल के विजय नगर में सिंधी समाज के लोगों को एकजुट करने के उद्देश्य से स्थापित सिंधी समाज उत्थान पंचायत के चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को पंचायत कार्यालय में पूरी हुई। इस चुनाव में 8 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 1 अध्यक्ष, 4 उपाध्यक्ष, 1 महासच
.
चुनाव अधिकारी बसंत चेलानी के अनुसार, नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए आनंद सबधाणी, महासचिव पद के लिए किशनचंद आसुदानी, उपाध्यक्ष पद के लिए राधेश्याम नाथानी, नंदलाल मोतियानी, मनोहर आसुदानी और अर्जुन वाधवानी ने नामांकन दाखिल किया। सचिव पद के लिए बी.डी. चांदवानी और कोषाध्यक्ष पद के लिए हरचंद गूवालानी ने भी नामांकन किया। उल्लेखनीय है कि इन सभी पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन ही प्राप्त हुआ।
चेलानी ने बताया कि यदि किसी और प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा, तो अध्यक्ष पद के लिए आनंद सबधाणी समेत सभी 7 पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित माने जाएंगे।
निर्वाचित सदस्यों को रविवार को पत्र द्वारा सूचित किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रमुख सचिव और सिंधी सेंट्रल पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भगवान देव ईसराणी, वर्तमान अध्यक्ष किशोर तनवानी, संत नगर के अध्यक्ष माधु चांदवानी, हुज़ूर विधानसभा प्रत्याशी नरेश ज्ञानचन्दानी, महेश बजाज, दिनेश मेघानी समेत समाज के अन्य प्रमुख लोगों ने इस नई गठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।
#सध #समज #उतथन #पचयत #क #चनव #नमकन #क #परकरय #समपनन #सभ #पद #पर #नरवरध #नरवचन #क #सभवनएचनव #अधकर #Bhopal #News
#सध #समज #उतथन #पचयत #क #चनव #नमकन #क #परकरय #समपनन #सभ #पद #पर #नरवरध #नरवचन #क #सभवनएचनव #अधकर #Bhopal #News
Source link